KANPUR: आईआईटी में मिड सेमेस्टर एग्जाम 12 अक्टूबर से और एंड सेमेस्टर एग्जाम तीन दिसंबर से होंगे। इसके बाद 23 दिसंबर से अगले वर्ष दो जनवरी तक छुटिटयां रहेंगी। इससे पहले एक सितंबर आईआईटी में एक सितंबर से ऑनलाइन पढ़ाई शुरू हो रही हैं। कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए आइआइटी की सीनेट ने पहले ही ऑनलाइन पढ़ाई को मंजूरी दी है। उसी को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। फैकल्टी जहां ऑनलाइन लेक्चर तैयार कर रहे हैं, वहीं छात्रों के लिए सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं। मिड सेमेस्टर और एंड सेमेस्टर की परीक्षाएं ऑनलाइन आयोजित की जाएंगी। आईआईटी के डायरेक्टर प्रो। अभय करंदीकर ने बताया कि एकेडमिक कैलेंडर जारी हो गया है। प्रथम वर्ष के बीटेक छात्रों के लिए अलग से कैलेंडर जारी किया जाएगा।

------------------