पहली खेप में पूर्वोत्तर ब्राजील के विटोरिया द कॉंक्विस्टा शहर के 20,000 छात्रों के स्कूली टी-शर्ट में चिप लगाए गए हैं। बच्चे के स्कूल पहुंचते ही या उनके स्कूल देर से पहुंचने की स्थिति में अभिवावकों को टेक्टस संदेश मिलेगा।
अधिकारियों का कहना है कि इस कदम से शिक्षकों और छात्रों के बीच रिश्ते बेहतर होंगे। अधिकारी माइक्रो चिप्स लगी हुई पोशाक को 'बुद्धिमान यूनिफार्म' बुला रहे हैं।
उनका कहना है कि अगले साल तक 14 साल तक के सभी बच्चे इस चिप का इस्तेमाल करने लगेंगे। अनुपस्थिति नगर शिक्षा निदेशक कॉरियोलानो मोराएस ने कहा कि ये कदम इसलिए उठाया गया है क्योंकि अभिभावकों को कई बार जानकारी नहीं होती है कि उनके बच्चे स्कूल से अनुपस्थित हैं।
उन्होंने समाचार एजेंसी एपी को कहा, "हमने देखा कि कई दफा मां-बाप बच्चों को स्कूल के सामने छोड़ते समय ये ध्यान नहीं दे पाते कि छात्र स्कूल में दाखिल हुआ या नहीं क्योंकि वो खुद काम पर पहुंचने की जल्दबाजी में होते हैं."
ये चिप यूनीफार्म के साथ इस्तेमाल होने वाले स्कूल बैज में संलग्न होंगे, या फिर उसे कमीज की बाजू पर लगाया जा सकेगा। जब बच्चे स्कूल के प्रवेशद्वार में लगे सेंसर को पास करेंगे तो चिप अभिभावकों को एसएमएस भेज देगा।
अगर कोई छात्र 20 मिनट से ज्यादा देर हुआ तो परिवार वालों को एसएमएस जाएगा कि "आपका बच्चा अभी तक स्कूल नहीं पंहुचा है." स्थानीय सरकार ने इस प्रोजेक्ट पर करीब सात लाख डॉलर खर्च किए हैं। अधिकारियों का कहना है कि यूनिफार्म को धोने या ऑयरन करने का असर चिप पर नहीं पड़ेगा।
International News inextlive from World News Desk