--एलएमआरसी ने कॉल किए आईआईटी से मोतीझील तक मेट्रो दौड़ाने के लिए 676 करोड़ का टेंडर
-- फर्स्ट फेज में 9 मेट्रो स्टेशन, एलीवेटेड वायाडक्ट व स्पेशल स्पैन बनेगा
-- टेंडर फॉर्म मिलने शुरू, 12 अगस्त को खुलेंगे, दो साल में बनाना है प्रॉयोरिटी सेक्शन
KANPUR: कानपुराइट्स के लिए बहुत ही अच्छी खबर है। सेंट्रल गवर्नमेंट से ग्रीन सिग्नल मिलने के बाद अब कानपुर में मेट्रो दौड़ाने की तेजी से शुरू हो गई। सबसे पहले आईआईटी से मोतीझील के बीच कानपुर मेट्रो दौड़ेगी। इसके लिए तकरीबन 676 करोड़ से आईआईटी से मोतीझील तक एलीवेटेड वायाडक्ट व 9 मेट्रो स्टेशन बनाने के लिए लखनऊ मेट्रो रेल कार्पोरेशन ने ओपन टेंडर कॉल किए हैं। टेंडर फॉर्म भी मिलने लगे हैं। 12 अगस्त को टेंडर खोले जाएंगे।
8.5 किलोमीटर
कानपुर मेट्रो प्रोजेक्ट को पॉर्लियामेंट इलेक्शन से सेंट्रल गवर्नमेंट से मंजूरी मिल गई थी। पर नई पॉलिसी और फिर चुनाव आचार संहिता लगी होने की वजह से टेंडर कॉल कर काम शुरू नहीं किया जा सका है। इधर कानपुर में मेट्रो दौड़ाने की जिम्मेदारी संभाल रही लखनऊ मेट्रो रेल कार्पोरेशन की टीम मेट्रो निर्माण कार्य शुरू करने की कोशिशें शुरू कर दी। इसी कड़ी में मेट्रो रूट, कॉस्टिंग यार्ड, मेट्रो स्टेशंस का बारीकी से सर्वे किया। वहीं एलएमआरसी और तहसील की प्रॉपर्टी टीम ने मेट्रो प्रोजेक्ट में आ रही जमीनों की नापजोख कम्प्लीट कर ली। दो दिन पहले एलएमआरसी से एमडी कुमार केशव व डायरेक्टर संजय मिश्रा भी टीम के साथ आए थे। उन्होंने आईआईटी से मोतीझील तक प्रॉयोरिटी सेक्शन का काम शुरू करने के लिए टेलीकॉम, इलेक्ट्रिसिटी लाइन आदि शिफ्टिंग को लेकर नोडल ऑफिसर केडीए वीसी किंजल सिंह से मिले। उन्होंने सिंतबर से काम शुरू करने के दावे किए थे। इसी कड़ी में कानपुर मेट्रो के प्रायोरिटी सेक्शन आईआईटी से मोतीझील तक के लिए ओपन टेंडर कॉल किए हैं। इसमें प्रॉयोरिटी सेक्शन के 9 मेट्रो स्टेशन, 8.5 किलोमीटर लंबे एलीवेटेड वायाक्ट, स्पेशल स्पैन भी शामिल है।
दो साल में होगा कम्प्लीट
आईआईटी से मोतीझील के इस प्रॉयोरिटी सेक्शन में आईआईटी कानपुर, कल्याणपुर रेलवे स्टेशन, एसपीएम हॉस्पिटल, सीएसजेएम यूनिवर्सिटी, गुरूदेव चौराहा, गीता नगर, रावतपुर रेलवे स्टेशन, हैलट हॉस्पिटल और मोतीझील मेट्रो स्टेशन बनाए जाएंगे। ये सभी 9 मेट्रो स्टेशन एलीवेटेड होंगे। एलएमआरसी के विपिन खंड गोमती नगर लखनऊ स्थित चीफ इंजीनियर के ऑफिस में टेंडर फॉर्म मिलने भी शुरू हो गए हैं.19 जुलाई तक फॉर्म मिलेंगे।
प्रोजेक्ट कॉस्ट 58 करोड़ हुई कम
आईआईटी से मोतीझील तक एलीवेटेड वायाडक्ट, 9 मेट्रो स्टेशन बनाने के लिए पिछले वर्ष भी टेंडर कॉल किए गए थे। तब टेंडर कॉस्ट 734 करोड़ आई थी। हालांकि सेंट्रल गवर्नमेंट से प्रोजेक्ट पास न होने के कारण टेंडर निरस्त कर दिया गया है। बाद में नई पॉलिसी के साथ डीपीआर रिवाइज की गई। इससे प्रोजेक्ट कास्ट काफी घट गई। अब दोबारा से कॉल किए गए प्रॉयोरिटी सेक्शन में यह धनराशि घटकर 676 करोड़ रुपए हो गई है।
-- कानपुर मेट्रो प्रोजेक्ट का काम जल्द ही शुरू किया जाएगा। प्रॉयोरिटी सेक्शन के लिए टेंडर कॉल कर लिए गए हैं। टेंडर प्रॉसेज कम्प्लीट होते ही कंस्ट्रक्शन वर्क शुरू कर दिया जाएगा.-- कुमार केशव, एमडी लखनऊ मेट्रो रेल कार्पोरेशन
प्रोजेक्ट-- एलीवेटेड ट्रैक व 9 मेट्रो स्टेशन
प्रोजेक्ट कास्ट-- 676 करोड़
एलीवेटेड वायाडक्ट-- आईआईटी से मोतीझील
एलीवेटेड स्टेशन--आईआईटी,-कल्याणपुर रेलवे स्टेशन,एसपीएम सीएसजेएम यूनिवर्सिटी, गुरूदेव चौराहा, गीता नगर, रावतपुर रेलवे स्टेशन, हैलट हॉस्पिटल व मोतीझील
टेंडर फॉर्म मिलेंगे-- 19 जुलाई तक
प्री बिड मीटिंग-- 22 जुलाई
टेंडर फॉर्म जमा होने की लास्ट डेट-- 12 अगस्त
खुलेंगे-- 12 अगस्त को
प्रोजेक्ट--कानपुर मेट्रो
प्रोजेक्ट कास्ट-- 11 हजार करोड़
टोटल लंबाई-- 32 किलोमीटर
कॉरिडोर-- दो
टोटल मेट्रो स्टेशन-- 30
एलीवेटेड मेट्रो स्टेशन-- 18
अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशन-- 12
।
कॉरिडोर फर्स्ट-- आईआईटी से फूलबाग, नौबस्ता
लंबाई-- 23.785 किलोमीटर
टोटल मेट्रो स्टेशन-- 22
एलीवेटेड मेट्रो स्टेशन-- 14
अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशन-- 8
कॉरिडोर सेकेंड-- सीएसए से विजय नगर, बर्रा 8
लंबाई-- 8.600 किलोमीटर
टोटल मेट्रो-- 08
एलीवेटेड मेट्रो स्टेशन-- 4
अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशन-- 4