कानपुर (ब्यूरो)। मैकरॉबर्टगंज से चुन्नीगंज स्टेशन तक अप-लाइन पर 4 किमी। लंबे चुन्नीगंज-नयागंज अंडरग्र्राउंड सेक्शन में टनल निर्माण का कार्य पूरा हो गया है। फ्राईडे को मैकरॉबर्टगंज से &अप-लाइन&य पर लगभग 420 मीटर टनल निर्माण के बाद &नाना&य टनल बोरिंग मशीन ने चुन्नीगंज स्टेशन पहुंचकर अपना चौथा और अंतिम ब्रेकथ्रू हासिल किया। इसके साथ ही चुन्नीगंज-नयागंज अंडरग्राउंड सेक्शन सेक्शन के अप-लाइन पर टनल निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है। &नाना& टीबीएम दिसंबर- 2023 में लॉन्च किया गया था।
डाउनलाइन पर काम जारी
दोपहर 12 बजे चुन्नीगंज मेट्रो स्टेशन नाना टीबीएम पहुंची। यूपीएमआरसी और कॉन्ट्रैक्टिंग एजेंसी के सीनियर आफिसर्स की उपस्थिति में इसका स्वागत किया गया। हालांकि मैकरॉबर्टगंज से चुन्नीगंज के बीच &डाउनलाइन&य पर तात्या टीबीएम का टनलिंग कार्य जारी है। ये काम मार्च में पूरा हो जाने की संभावना है। तात्या टीबीएम मशीन के अंतिम ब्रेकथ्रू हासिल कर लेने के बाद चुन्नीगंज-नयागंज अंडरग्राउंड सेक्शन के टनल निर्माण का कार्य पूरा हो जाएगा।
नाना और तात्या चुन्नीगंज मेट्रो स्टेशन से निर्माणाधीन नयागंज मेट्रो स्टेशन तक अप और डाउनलाइन में पहले ही टनल निर्माण पूरा कर चुकीं हैं। यूपीएमआरसी के एमडी सुशील कुमार ने कहा कि मेट्रो का निर्माण कार्य तेज गति से जारी है। चुन्नीगंज-नयागंज अंडरग्र्राउंड सेक्शन के तहत मैकरॉबर्टगंज से चुन्नीगंज मेट्रो स्टेशन तक &अप-लाइन& पर टनल निर्माण कार्य का पूरा होना यूपीएमआरसी के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।