कानपुर(ब्यूरो)। सिटी में डेंगू का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। डेंगू की चपेट में आकर मेट्रो के इम्प्लाई प्रेम की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं संडे तीन बच्चों सहित 25 पेशेंट्स में डेंगू के संक्रमण की पुष्टि हुई है। देर शाम तक उर्सला और हैलट हॉस्पिटल में आठ मरीजों को भर्ती कराया गया है।

कई दिन से फीवर
हरिद्वार निवासी प्रेम कानपुर मेट्रो रेल में नौकरी करते हैं। उन्हें कई दिन से फीवर आ रहा था। हालत बिगडऩे पर सैटरडे को शनैश्वर चौराहा स्थित एक हास्पिटल में एडमिट कराया । हास्पिटलवालों के मुताबिक गंभीर स्थिति में शनिवार शाम भर्ती हुआ था। डेंगू की पुष्टि होने पर इलाज शुरू किया गया था।

उर्सला में ज्यादा पेशेंट
उर्सला की रिपोर्ट में 16 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है, जिसमें तीन वर्षीय आंचल भी चपेट में है। जीएसवीएम मेडिकल कालेज की रिपोर्ट में नौ मरीजों में डेंगू का संक्रमण मिला है, जिसमें नौ वर्षीय आदर्श और पांच वर्षीय पवन को भी डेंगू है।

कम होने का दावा
तीन दिन में डेंगू की संक्रमण दर कम हुई है। संडे को संक्रमण दर घटकर 14.97 प्रतिशत पर पहुंच गई। मेडिकल कालेज की लैब में 73 मरीजों में से नौ संक्रमित मिले हैं। जिसकी संक्रमण दर 12.33 प्रतिशत रही। उर्सला अस्पताल में 94 मरीजों की जांच में 16 में डेंगू की पुष्टि हुई है, जिसकी संक्रमण दर 17.02 प्रतिशत रही। एसीएमओ डा। आरएन ङ्क्षसह का कहना है कि तीन दिन में संक्रमण दर नौ प्रतिशत गिरी है।