कानपुर (ब्यूरो) यूपीएमआरसी के एमडी कुमार केशव ने कहा कि चुन्नीगंज मेट्रो स्टेशन निर्माण के लिए बीआईसी के साथ जमीन को लेकर दिक्कत दूर कर ली गई है। कमिश्नर की अगुवाई में हुई बैठक में बीआईसी के अधिकारी ने, जिन जमीनों पर कोर्ट केस नहीं चल रहे हैं। वहां कंस्ट्रक्शन के लिए मेट्रो को सहमति दे दी है। 10 से 15 दिनों में यहां भी काम शुरू हो जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि बड़ा चौराहा और नवीन मार्केट मेट्रो स्टेशन की डीवॉल बनाने का काम 75 परसेंट तक और नयागंज मेट्रो स्टेशन की डीवॉल के काम को 50 परसेंट तक पूरा कर लिया गया है।

ये अहम जानकारी दी एमडी ने

- नवीन मार्केट मेट्रो स्टेशन की डीवॉल बनाने का काम 75 परसेंट पूरा

- नयागंज मेट्रो स्टेशन की डीवॉल के काम को 50 परसेंट तक पूरा किया

- चुन्नीगंज मेट्रो स्टेशन का निर्माण 10 से 15 दिनों में शुरू हो जाएगा।

- इसी साल कोरीडोर-1 के साउथ सिटी में एलीवेटेड सेक्शन पर भी काम शुरू होगा

- निर्माण में तेजी लाने के लिए अब मल्टीपल जगहों पर काम शुरू होगा

- साथ ही कंस्ट्रक्शन की तकनीक भी बदलेंगे, जिससे काम जल्दी हो सके।

- मेट्रो में सफर करने के लिए एक एप के जरिए पेमेंट की सुविधा मिलेगी।