कानपुर (ब्यूरो) आईआईटी से मोतीझील के बीच प्रायरिटी सेक्शन पर एलीवेटेड ट्रैक बनाने के दौरान मेट्रो ने बहुत सारी नई चीजों को शहर में शुरू किया था। इसकी वजह से स्टेशन के निर्माण के दौरान जीटी रोड जैसी व्यस्त सड़क पर भी ट्रैफिक रोकने की जरूरत नहीं पड़ी थी। अब इसी तर्ज पर मेट्रो पहले कारिडोर के अंतिम पांच स्टेशन और एलीवेटेड रूट तैयार करने जा रहा है।
बारादेवी से नौबस्ता तक 5 स्टेशन
बारादेवी-नौबस्ता सेक्शन के बीच बारादेवी, किदवई नगर, वसंत विहार, बौद्ध नगर और नौबस्ता स्टेशन होंगे। यहां यू गर्डर तैयार करने के लिए दो बेड होंगे। एक बेड में एक बार में पांच यू गर्डर की ढलाई होगी। डबल टी गर्डर की ढलाई के लिए 12 बेड रखे गए हैं। हर बेड में एक बार में एक डबल टी गर्डर की ढलाई होगी। डबल टी गर्डर से स्टेशन का कानकोर्स बनाने के दौरान यातायात नहीं रोका जाता और काङ्क्षस्टग यार्ड से एक-एक कर इन्हें लाकर फिट कर दिया जाता है। सात सांचों में पियर कैप की ढलाई की जाएगी।
कास्टिंग यार्ड: फैक्ट फाइल
-आवास विकास की 5 हेक्टेअर जमीन पर
-यू गर्डर तैयार करने के लिए दो बेड होंगे
-एक बेड में एक बार में पांच यू गर्डर बनेंगे
-डबल टी गर्डर की ढलाई के लिए 12 बेड
-हर बेड में एक बार में एक डबल टी गर्डर
-सात सांचों में पियर कैप की ढलाई होगी
इन पांच स्टेशनों के लिए
बारादेवी, किदवई नगर, वसंत विहार, बौद्ध नगर और नौबस्ता स्टेशन होंगे।