KANPUR: मिनिमम सैलरी को लेकर चल रहा मीटर रीडर्स का आन्दोलन दम तोड़ता नजर आ रहा है। सैटरडे को 345 मीटर रीडर्स ने 34 हजार इलेक्ट्रिसिटी बिल बनाए। सैटरडे को 330 मीटर रीडर्स में से 300 ने मीटर री¨डग का कार्य शुरू कर दिया। वहीं बि¨लग कंपनी ने 45 नए मीटर को ट्रेनिंग देकर री¨डग के काम पर लगा दिया है। 345 मीटर रीडरर्स ने शनिवार को 34 हजार बिल बनाए गए।
मिलेगा न्यूनतम वेतन
केस्को के मीडिया प्रभारी चंद्रशेखर अंबेडकर ने बताया कि बि¨लग एजेंसी ने मीटर रीडर्स की सभी समस्याओं का समाधान कर दिया है। सभी मीटर रीडर्स को न्यूनतम वेतन दिया जाएगा। शनिवार तक 86 हजार बिल बन चुके हैं। शुक्रवार को 21 हजार मीटर की री¨डग कर बिल बनाए गए थे। अगले सप्ताह तक सभी उपभोक्ताओं को बिल बन जाएंगे। उधर, संविदा कर्मचारी संगठन केस्को के महामंत्री दिनेश सिंह भोले ने कहा कि अभी तक सिर्फ 10 फीसद ही बि¨लग हो सकी है जबकि 14 अगस्त तक 70 फीसद तक बि¨लग होती थी। मीटर रीडर्स की मांगे न मानने से केस्को के राजस्व को नुकसान पहुंचा है।
----