-स्मार्ट सिटी व आईटीएमएस के तहत लगे ट्रैफिक सिग्नल, सर्विलांस कैमरे आदि हटेंगे

- रूट पर सीवर व वाटर लाइन की भी मांगी गई रिपोर्ट, स्मार्ट रोड भी होगी अफेक्टेड

KANPUR: कानपुर मेट्रो का काम तेजी के साथ किया जा रहा है। अभी तक आईआईटी गेट तिराहा से मोतीझील तक काम पर जोर दिया जा रहा था। अब जल्द ही नयागंज तक काम शुरू करने की तैयारी हो रही है है। इसके लिए कानपुर मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने रास्ते में पड़नी वाली सीवर लाइन और वाटर लाइन की रिपोर्ट नगर निगम, जलकल और जल निगम से मांगी है। एलाइनमेंट को लेकर अपर नगर आयुक्त भानु प्रताप सिंह ने चीफ इंजीनियर से रिपोर्ट तैयार करने के लिए कहा है। ताकि काम शुरू होने से पहले लाइन को शिफ्ट किया जा सके। वहीं स्मार्ट सिटी के आईटीएमएस, पीटीजेड कैमरे भी बड़ी संख्या में शिफ्ट किए जाएंगे। बता दें कि मेट्रो का पहला रूट 23.8 किलोमीटर का है जो आईआईटी से शुरू होकर फूलबाग, नौबस्ता तक जाएगा।

बंद होगा ऑनलाइन चालान

कानपुर मेट्रो का काम शुरू होने के साथ ही स्मार्ट सिटी के तहत बने कंट्रोल एंड कमांड सेंटर में सर्विलांस का कार्य खासा प्रभावित होगा। बड़ा चौराहा, लालइमली, गोल चौराहा समेत अन्य चौराहों पर ऑनलाइन चालान भी बंद हो जाएंगें। आईआईटी से मोतीझील के बीच स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत लगे पीटीजेड कैमरे, आईटीएमएस, वैरिएबल मैसेज साइन बोर्ड हटाए जा चुके हैं। जबकि अब मोतीझील से नयागंज तक हटाने का काम शुरू होगा।

----------

स्मार्ट रोड भी प्रभावित

कानपुर मेट्रो के एलाइनमेंट के बीच में कानपुर की पहली स्मार्ट रोड बाधा बन सकती है। स्मार्ट रोड का 0.325 किमी। का हिस्सा एलाइनमेंट के बीच में आ रहा है। स्मार्ट सिटी के टीम लीडर ने इसकी इंफार्मेशन नगर आयुक्त को भी दी है। स्मार्ट रोड के दोनों साइड लगने वाली डक्ट का थोड़ा हिस्सा हटाया भी जा सकता है।

----------

जाम से निपटना होगा चुनौती

कानपुर मेट्रो का काम अब कारसेट चौराहा, लालइमली चौराहा, नरोना चौराहा और फूलबाग चौराहा से होते हुए नयागंज के बीच शुरू किया जाएगा। वहीं घनी आबादी और हैवी ट्रैफिक लोड वाली सड़कों पर काम शुरू होने के साथ ही जाम की बड़ी समस्या खड़ी हो सकती है। इससे निपटने के लिए ट्रैफिक प्लान न बना तो कानपुराइट्स को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।

----------

यहां हटेंगे ट्रैफिक सिग्नल

चौराहा ट्रैफिक सिग्नल पोल

गुरुदेव पैलेस क्रॉसिंग -- 7

ईदगाह चौराहा -- 6

गोल चौराहा -- 6

आईआईटी गेट तिराहा -- 2

इंडियन ऑयल पंप -- 2

बिठूर तिराहा -- 5

कारसेट चौराहा -- 6

लालइमली चौराहा -- 6

नरोना चौराहा -- 5

फूलबाग चौराहा -- 8

-----------

हटेंगे 16 डिजिटल साइन बोर्ड

- बकरमंडी ढाल, गुरुदेव पैलेस क्रॉसिंग, कर्नलगंज तिराहा, गोल चौराहा, बड़ा चौराहा, गुटैया क्रॉसिंग तिराहा, हैलट हॉस्पिटल गेट, आईआईटी गेट तिराहा, पेट्रोल पंप जीटी रोड, कल्याणपुर क्रॉसिंग, बिठूर तिराहा, कारसेट चौराहा, मोतीझील चौराहा, नरौना चौराहा, फूलबाग, रावतपुर तिराहा।

-----------

25 चौराहों से हटेंगे सर्विलांस कैमरे

- बेनाझाबर तिराहा, बकरमंडी ढाल, गुरुदेव पैलेस क्रॉसिंग,ईदगाह चौराहा,कर्नलगंज तिराहा, गोल चौराहा, बड़ा चौराहा, गुटैया क्रॉसिंग तिराहा, हैलट हॉस्पिटल गेट, आईआईटी गेट तिराहा, इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप जीटी रोड, कल्याणपुर क्रॉसिंग, बिठूर तिराहा, कारसेट चौराहा, मोतीझील चौराहा, नरोना चौराहा, फूलबाग, रावतपुर तिराहा, नवीन मार्केट, पोस्टमार्टम हाउस तिराहा, शारदा नगर तिराहा, बगिया क्रॉसिंग।

------------

'' कानपुर मेट्रो का काम मोतीझील से नयागंज के बीच शुरू होना है। मेट्रो रूट के एलाइनमेंट के बीच में पड़ने वाली सीवर और पाइप लाइन की रिपोर्ट जलनिगम और जलकल से मांगी गई है.''

कैलाश सिंह, चीफ इंजीनियर, नगर निगम