ये पैरोडी 'यूट्यूब' पर मौजूद है और ज़बरदस्त हिट हो रही है। उन्नीस सौ साठ के दशक में तैयार ब्रितानी हास्य स्केट नाटक में एक महिला अपने जन्मदिन के अवसर पर चार दोस्तों को भोजन पर आमंत्रित करती है लेकिन चूंकि वो चारों मर चुके हैं इसलिए महिला का 'बटलर' जेम्स उनके रूप धारण कर उनका किरदार निभाता है.
नया संस्करण
इस बीच शराब के दौर चलते रहते हैं और नाटक के अंत तक वो नशे में धुत हो चुका होता है। अठारह मिनट के स्केच नाटक की पैरोडी में एंगेला मर्केल को 90 वर्षीय मिस सोफ़ी के रूप में जबकि सारकोज़ी को उनके बटलर की भूमिका में दिखाया गया है।
यूट्यूब पर डाले गए संस्करण में, एंगेला मर्केल के मेहमानों में ग्रीस के पूर्व प्रधानमंत्री जॉर्ज पॉपेंड्र्यू, स्पेन के पूर्व प्रधानमंत्री होज़े लुइ रोड्रिग्ज़ ज़पातेरो और ब्रितानी प्रधानमंत्री डेविड कैमरन शामिल हैं।
इन तीनों की भूमिकाएं एक चौथा क़िरदार निभाता है जो दरअसल निकोला सारकोज़ी की भूमिका निभा रहा होता है। इसमें 'मिस्टर सारकोज़ी', 'मिस्टर कैमरन' की तरह बनने की क़ोशिश करते हैं और 'मिसेज़ मर्केल' से अंग्रेज़ी में कहते हैं, ''आप पहले से ज़्यादा जवान नज़र आ रही हैं.''
यूरो मुद्रा
अंग्रेज़ी से जर्मन भाषा में आने से पहले 'मिस्टर कैमरन' बने 'मिस्टर सारकोज़ी' कहते हैं, ''आप इससे पहले इतनी अमीर कभी नज़र नहीं आईं.'' इस पर 'मिसेज़ मर्केल', 'मिस्टर कैमरन' से कहती हैं, ''मत भूलिए हम यूरोप में जर्मन भाषा बोलते हैं.''
इसमें दिखाया गया है कि नशे में धुत 'मिस्टर सारकोज़ी' डाइनिंग टेबल के चारों ओर लड़खड़ा रहे हैं। इस दृश्य पर सूत्रधार कहता है, ''यूरो मुद्रा के संकट के समाधान के लिए जब भी कोई सम्मेलन होता है तो उसमें भी बिल्कुल यही होता है, ये दोनों ख़ुद सब कुछ करते रहते हैं.''
मूल कॉमेडी शो की तरह पैरोडी का समापन भी उस दृश्य के साथ होता है जिसमें बटलर जेम्स, मिस सोफ़ी को उनके बेडरूम में ले जा रहा है। मूल कॉमेडी शो में जेम्स मिस सोफ़ी से पूछते हैं कि 'क्या इस बार की प्रक्रिया भी पिछले साल की तरह रहेगी' और वादा करते हैं कि 'वे अपनी ओर से और बेहतर करने की कोशिश करेंगे.' लेकिन यूट्यूब पर डाले गए संस्करण में 'मिस्टर सारकोज़ी', 'मिसेज़ मर्केल' से कहते हैं कि वह उन्हें अपना 'ट्रिपल ए' देंगे।
ब्रिटेन
पैरोडी जर्मन प्रसारक एआरडी के लिए बनाया गया है। इसे '90वां यूरो संकट सम्मेलन' या 'यूरो किसी के लिए नहीं' शीर्षक दिया गया है। यूट्यूब पर इसे बीते हफ़्तों में दो लाख़ से ज़्यादा बार देखा गया है।
अपने मूल रूप में यह कॉमेडी जर्मनी में बेहद लोकप्रिय है लेकिन ब्रिटेन में यह उतनी लोकप्रिय नहीं है। जर्मनी और स्केंडीनेविया में ये कॉमेडी इस क़दर लोकप्रिय है कि ये टेलीविज़न पर बार-बार प्रसारित होने वाले दुनिया के अव्वल टीवी कार्यक्रमों में से एक बन चुका है। मूल नाटक में बटलर का किरदार फ्रेडी फ्रिंटोन ने अदा किया था।
International News inextlive from World News Desk