कानपुर (ब्यूरो)। असंतुलित लाइफ स्टाइल व बढ़ते फास्ट फूड के यूज से लोग मोटापे के साथ कई तरह की हेल्थ प्रॉब्लम से परेशान हैं। जहां अभी तक आपने लेडीज में ब्रेस्ट से जुड़ी बीमारी के बारे में सुना होगा। वहीं, अब कई पुरुष भी ब्रेस्ट के बढ़ते आकार की वजह से परेशान हैं। इसे जानकर थोड़ा आश्चर्य जरूर होगा, लेकिन हार्मोन के डिस्टर्ब होने से पुरुषों में यह बीमारी हो रही है। जिनकी संख्या भी तेजी से बढ़ रही है। इस बीमारी को मेडिकल लैंग्वेज में गाइनेकोमैस्टिया कहते हैं।
असंतुलित खानपान व धुम्रपान से समस्या
सिटी में ऐसे कई लोग हैं। जो वर्तमान में इस बीमारी से ग्रसित है और हैलट में ट्रीटमेंट करा रहे हैं। एक्सपर्ट डॉक्टर्स के मुताबिक यह समस्या अनियमित दिनचर्या, असंतुलित खानपान, शराब का अधिक सेवन व अन्य वजह से पुरुषों में बढ़ी है। गाइनेकोमैस्टिया से ग्रसित पुरुष अपने शरीर के प्रति और ज्यादा चिंतित हो जाते हैं। विशेषकर फोर्स की तैयारी करते समय, जिम में, फिट टीशर्ट पहनते वक्त। इस स्थिति में उसका आत्मविश्वास कम हो जाता है क्योंकि इस रोग में सीने पर फैट टीश्यूज बहुत ज्यादा बढ़ जाते हैं।
शर्म से पहले कई सालों तक छिपाते
डाक्टर्स का मानना है कि ज्यादातर लोग इस बीमारी को शर्म की वजह से सालों तक छिपाते हैं। जिसकी वजह से एक वक्त के बाद चेस्ट में दर्द होना शुरू हो जाता है। लिहाजा इसे छिपाने की बजाए एक्सपर्ट डॉक्टर से चेकअप करा कर उसका लग कर ट्रीटमेंट कराना चाहिए क्योंकि इसका ट्रीटमेंट न कराने वालों के लिए यह बीमारी जानलेवा भी साबित हो सकती है।
एक सप्ताह में पांच से छह केस
जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के सर्जरी डिपार्टमेंट के एचओडी प्रो। जीडी यादव ने बताया कि गाइनेकमैस्टिया नामक बीमारी से ग्रस्त हर वीक पांच से छह पेशेंट ओपीडी में ट्रीटमेंट के लिए आते हैं। जबकि सिटी के प्राइवेट हॉस्पिटल की बात करे तो यहां पेशेंट की संख्या हर वीक 10 से 12 है। जिनमें यूथ से लेकर अधेड़ उम्र के लोग शामिल है।
लेजर व सर्जरी तकनीकी से ट्रीटमेंट
सर्जरी डिपार्टमेंट के एचओडी प्रो। जीडी यादव ने बताया कि गाइनेकोमैस्टिया पुरुषों में एस्ट्रोजेन और एंड्रोजन हार्मोन में असंतुलन के कारण होती है। पुरुषों में एस्ट्रोजेन का स्राव एंड्रोजन से मानक से अधिक हो जाता है तो पुरुषों का ब्रेस्ट बढ़ जाता है। गाइनेकोमैस्टिया का ट्रीटमेंट जीएसवीएम में संभव है। सर्जरी डिपार्टमेंट में सर्जरी व लेजर तकनीकी से पेशेंट का ट्रीटमेंट किया जा रहा है।
गाइनेकोमैस्टिया होने का कारण
- मोटापा या थायराइड
- स्टेरॉयड का उपयोग
- कुछ खास तरह की मेडिसिन के यूज से
- किडनी की बीमारी या किडनी फेल होना
- लीवर की बीमारी
- शराब या अन्य तरह का अधिक नशा करना