कानपुर(ब्यूरो)। 25 दिसंबर को कानपुर में पीएम नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम में वह शहर को कई तोहफे दे सकते हैं। मेट्रो ट्रेन के अलावा वह मंधना से बिठूर के बीच रेल टै्रक पर मेमू ट्रेन सेवा शुरू करने की सौगात भी दे सकते हैं। इस ट्रैक की टेस्टिंग और सीआरएस इंस्पेक्शन पहले ही हो चुका है। इज्जत नगर मंडल की ओर से शाहजहांपुर पीलीभीत और मंधना बिठूर के लिए ट्रेन चलाने के प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजे हैं। यह दोनों ही प्रस्ताव लंबित है।
प्रपोजल को मंजूरी
रेलवे बोर्ड से मंजूरी जल्द अधिकारियों के मुताबिक अब ट्रेनें पुराने नंबर के हिसाब से चल रही हैं। इसलिए सभी ट्रेनों को चलाने की अनुमति मिलने में समय लग रहा है। जल्द रेलवे बोर्ड इस प्रपोजल को मंजूरी दे देगा। मालूम हो कि मंधना से बिठूर के बीच रेल ट्रैक पर सीआरएस इंस्पेक्शन 11 मार्च 2021 को हुआ था। तब मंधना से बिठूर के बीच 8 किमी के सफर को ट्रेन ने ब्रम्हावर्त रेलवे स्टेशन तक 12 मिनट में पूरा किया था। इस रूट पर ट्रेन आखिरी बार 2005 में चली थी। इज्जत नगर मंडल के पीआरओ राजेंद्र सिंह के मुताबिक रेलवे बोर्ड से अनुमति मिलते ही इस रूट पर ट्रेन चलाई जाएगी। पैसेंजर लोड के हिसाब से ट्रेन के कोच तय होंगे।