कानपुर(ब्यूरो)। हापुड़ में साथियों पर लाठीचार्ज के खिलाफ शुक्रवार को वकीलों ने मार्च निकाला। वहीं एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग उठाई और मुख्यमंत्री को संबधित ज्ञापन एसडीएम को दिया। बार एसोसिएशन गेट पर इकट्ठा हुए वकील अधिवक्ता सम्मान के खातिर, हम सब मिलकर साथ चलेंगे, अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम लागू करो, लागू करो के नारे लगाते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे।

दोषियों पर हो कार्रवाई
लायर्स एसोसिएशन अध्यक्ष रवींद्र शर्मा ने कहा कि हापुड़ में लाठीचार्ज पुलिसिया बर्बरता का प्रमाण है। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जगह अधिवक्ताओं के खिलाफ ही रिपोर्ट लिखा जाना ङ्क्षनदनीय है। हापुड़ कांड के दोषियों पर कार्रवाई न होने से अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। गाजियाबाद में अधिवक्ता की हत्या कर दी गई। अधिवक्ता के परिजनों को एक करोड़ रुपये मुआवजा दिया जाए। बृज नारायण निषाद, पवन अवस्थी, रविन्द्र भूषण, मधुर साहू, सचिन अवस्थी मौजूद रहे।