-वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण मौसम के मिजाज में बना रहेगा उतार-चढ़ाव
- रात का पारा चढ़ने से शहरवासियों को कुछ राहत मिली
KANPUR: फिलहाल 2 दिनों तक आसमान में बदली छाई रहेगी और मौसम में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा। रात में पारा चढ़ने से शहरवासियों को कुछ राहत मिली है। वहीं नए साल में सर्दी और गलन तेजी से बढ़ेगी। सीएसए के मौसम वैज्ञानिक डॉ। एसएन पांडेय ने बताया कि 2 दिन बाद आसमान साफ हो जाएगा और गलन बढे़गी। नए साल के बाद लगातार पारा गिरेगा। एक जनवरी के बाद दिन और रात के बीच अंतर कम होने से दोपहर भी सर्द हो जाएगी। इस दौरान 5 से 7 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना जताई जा रही है। बता दें कि साइक्लोनिक हवाओं का एरिया हवा में नमी लेकर आता है जबकि वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण बादली छायी रहती है।
2 दिनों छाएंगे बादल
वेस्टर्न डिस्टरबेंस का एरिया डेवलेप होने से आने वाले 2 दिनों तक हल्के बादल छाएंगे। मौसम के उतार चढ़ाव के बीच मैक्सिमम टेम्परेचर 20.8 डिग्री सेल्सियस व मिनिमम टेम्परेचर 8.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मैक्सिमम टेम्परेचर नॉर्मल से 0.1 डिग्री सेल्सियस कम रहा जबकि मिनिमम टेम्परेचर 1.5 डिग्री सेल्सियस सामान्य से अधिक रहा। गौरतलब है कि फिलहाल मिड इंडिया में साइक्लोनिक हवाओं का एरिया बना हुआ है। इसके अलावा वेस्टर्न डिस्टरबेंस भी एक्टिव है। इन दोनों घटनाओं के कारण रात के वक्त पारा सामान्य से ऊपर दर्ज किया जा रहा है।
इस प्रकार रहा टेम्परेचर का हाल
डेट मैक्सिमम मिनिमम
29 दिसंबर 20.8 8.6
28 दिसंबर 21.8 9.6
27 दिसंबर 23.6 5.8
26 दिसंबर 21.6 6.4
25 दिसंबर 22.2 6.0
24 दिसंबर 23.0 6.2
23 दिसंबर 24.0 7.4
(नोट- सभी आंकड़े डिग्री सेल्सियस में)
- 1 जनवरी के बाद दिन और रात के बीच अंतर कम होने से दोपहर भी सर्द हो जाएगी
- 5 से 7 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना जताई जा रही है