- किसी तरह मिले वैक्सीन के 9400 डोज, 625 की जगह आज 60 से भी कम सेंटर्स पर होगा वैक्सीनेशन
- वैक्सीन की किल्लत के बीच हरजेंदर नगर में हंगामा, वेडनसडे को 4699 लोगों को ही लग सकी वैक्सीन
KANPUR: सिटी में एक जुलाई से 50 हजार लोगों को वैक्सीन लगाने के दावे हवा हो गए। वैक्सीन की किल्लत के बीच कानपुर को वेडनसडे रात तक आगरा और लखनऊ से वैक्सीन की सिर्फ 9400 डोज ही मिल पाई। जबकि स्वास्थ्य विभाग ने एक जुलाई से शहर में कुल 625 जगहों पर वैक्सीन लगवाने के लिए प्लानिंग कर रखी थी, लेकिन वैक्सीन की किल्लत के कारण अब थर्सडे को 60 से भी कम सेंटरों पर वैक्सीन की फर्स्ट और सेकेंड डोज लगेगी। सीएमओ डॉ.नेपाल सिंह के मुताबिक जैसे जैसे वैक्सीन मिलेगी। उसके हिसाब से वैक्सीनेशन की रफ्तार को बढ़ाया जाएगा।
रूरल एरियाज में वैक्सीनेशन पर जोर
थर्सडे को कोविड वैक्सीनेशन के लिए रूरल एरियाज में ज्यादा सेंटर बनाए गए हैं। रूरल एरियाज के कुल 29 सेंटरों पर वैक्सीनेशन होगा। जबकि अर्बन एरियाज में ग्रीनपार्क मेगा वैक्सीनेशन कैंप में 800 लोगों को वैक्सीन लगाने की कैपेसिटी रखी गई है। इसके अलावा मर्चेट चेंबर और दामोदर नगर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में स्पेशल वैक्सीनेशन कैंप लगेंगे।
वैक्सीनेशन को लेकर हंगामा
लालबंगला स्थित वैक्सीनेशन सेंटर में वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई। यहां पर 18 से 44 साल तक की उम्र वाले लोगों का वैक्सीनेशन हो रहा था। भीड़ ज्यादा होने के साथ ही ऑनलाइन-ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन वालों की अलग-अलग लाइन लगवाई गई। इस दौरान घंटों से वैक्सीन लगवाने का इंतजार कर रहे लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। इस बीच वैक्सीन कम पड़ी तो दूसरे सेंटर से 50 डोज और मंगाई गई। हंगामा की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा बुझा कर शांत कराया।
वैक्सीनेशन: एक नजर में
- वेडनसडे को कुल 4699 लोगों को वैक्सीन की फर्स्ट और सेकेंड डोज लगी
- 45 साल से ज्यादा उम्र के 3528 लोगों को डोज लगी। जो कुल कैपेसिटी का 82 परसेंट
- 18 से 44 साल एज ग्रुप में 1171 लोगों को वैक्सीन लगी जोकि कुल कैपेसिटी का 73 परसेंट
- ग्रीनपार्क स्थित मेगा वैक्सीनेशन कैंप में महज 740 लोगों को ही वैक्सीन लगाई जा सकी
ऐसे कम हुआ वैक्सीनेशन-
30 जून- 4699 डोज
29 जून- 1171 डोज
28 जून- 17,550 डोज
27 जून- संडे (अवकाश)
26 जून- 25,798 डोज
25 जून- 29,492 डोज
24 जून- 30,460 डोज
--------------