कानपुर (ब्यूरो) सिटी में कोविड वैक्सीनेशन ड्राइव के तहत 18 साल से ज्यादा की 34.16 लाख आबादी को 30 नवंबर तक कम से कम वैक्सीन की एक डोज लगाने का लक्ष्य है। सिटी में अब तक 33.93 लाख लोगों को फस्र्ट व सेकेंड डोज लगी है। अभी 23.66 लाख लोगों को ही फस्र्ट डोज लगी है। इस लिहाज से अभी भी 10 लाख के करीब ऐसी आबादी है जिसे वैक्सीन लगनी बाकी है, जबकि 10.27 लाख लोगों को वैक्सीन की पूरी सुरक्षा मिल चुकी है, लेकिन कुल डोज के लिहाज से वैक्सीनेशन का टारगेट पूरा होता भी दिख रहा है।

कानपुर में अब तक कोविड वैक्सीनेशन

टोटल डोज लगी- 33,93,042
फस्र्ट डोज- 23,66,036
सेकेंड डोज- 10,27,006
थर्सडे को वैक्सीन लगी- 36,782