एक पॉलिटीशियन की बेटी होने के कारण जेनीवीव कुक 1980 के दशक में न्यूयॉर्क में रही थीं और उस वक्त उनकी उम्र 25 साल थी, हालांकि ओबामा उनसे तीन साल छोटे थे।
जेनीवीव की लिखी गई डायरियों को ओबामा पर आ रही एक बुक में हाई लाइट किया गया है। इस बुक का नाम ‘बराक ओबामा: द स्टोरी’ के कुछ अंश यहां की फेमस मैग्जीन ‘वेनिटी फेयर’ में प्रकाशित हुए हैं.
ओबामा ने खुद इस बुक के राइटर डेविड मरानिस से एक्सेाप्टे किया है कि यह लेडी उनकी लाइफ का पार्ट रही थी. जेनीवीव ने अपनी डायरियों में ओबामा की पर्सनेलिटी और उनसे जुड़ी कुछ बातों को लिखा है। उन्होंने एक जगह लिखा है कि ओबामा आसपास घूमना और न्यूकज पेपर्स बहुत पसंद करते थे। उन्होंने इस बात भी जिक्र किया है कि ओबामा किस प्रकार से अपनी रेशियल को लेकर कन्फ्यूजन की कंडीशन में थे।
International News inextlive from World News Desk