कानपुर (ब्यूरो)। Kanpur News:राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस 10 अगस्त को मनाया जाएगा। इसके तहत जिले में एक से 19 वर्ष तक के 13 लाख से अधिक बालक-बालिकाओं को कृमि से मुक्ति के लिए पेट के कीड़े निकालने की दवा एल्बेंडाजोल खिलाई जाएगी। थर्सडे को सरसैया घाट स्थित नवीन सभागार में जिला स्तरीय समन्वय समिति बैठक में डीएम राकेश ङ्क्षसह ने अभियान के लिए जरूरी निर्देश दिए।

दवा खिलाना जरूरी
डीएम ने कहा कि पेट में कृमि संक्रमण को रोकने के लिए बच्चों व किशोर-किशोरियों को छह-छह माह पर पेट से कीड़े निकालने की दवा खिलानी जरूरी है। दवा देते समय आवश्यक रूप से यह सावधानी बरतें कि च्च्चा खाली पेट न हो, अर्थात बच्चे ने दवा लेने से पूर्व कुछ न कुछ भोजन अवश्य किया हो।

स्कूल जाएंगी टीमें
बैठक में सीएमओ डॉ। आलोक रंजन ने कहा कि जनपद में 10 अगस्त को 13.17 लाख बचों को पेट के कीड़े निकालने की दवा खिलाने का लक्ष्य रखा गया है। इसमें एक से पांच साल तक के सभी पंजीकृत बचों के साथ ही छह से 19 साल तक के स्कूल जाने वाले सभी बालक-बालिकाओं को उनके विद्यालय में दवा खिलाई जाएगी।