कानपुर (ब्यूरो) इससे पूर्व सुबह लगभग 11.30 बजे शोभायात्रा के साथ समारोह की अध्यक्षता कर रहीं गवर्नर आनंदीबेन पटेल ने वीरांगना लक्ष्मीबाई ऑडिटोरियम में प्रवेश किया। उनके साथ वीसी प्रो। विनय कुमार पाठक, हायर एजूकेशन मिनिस्टर योगेंद्र उपाध्याय, स्टेट मिनिस्टर रजनी तिवारी समेत कई अधिकारियों ने घड़ें में पांच नदियों का जल डालकर वाटर कंजर्वेशन के संदेश के साथ प्रोग्राम की शुरुआत की। गवर्नर के एक क्लिक करते ही 481483 मार्कशीट और 227936 डिग्रियां डिजीलॉकर में सेव हो गई। स्टूडेंट्स अब ऑनलाइन डिग्री का प्रिंट ले सकेंगे। वहीं जॉब में डाक्यूमेंट वेरिफिकेशन के टाइम भी प्राब्लम नहीं आएगी। प्रोग्राम में 59 स्कॉलर स्टूडेंट्स को 91 मेडल दिए गए।

वीसी ने पेश की एनुअल रिपोर्ट
प्रोग्राम की स्टार्टिंग में वीसी प्रो। विनय कुमार पाठक ने एनुअल रिपोर्ट पेश की। साथ ही उन्होंने बताया कि आज से यूनिवर्सिटी पेपरलेस होकर ई आफिस पर काम करेगी। स्टेट में न्यू एजूकेशन पॉलिसी लागू कर वाली पहली यूनिवर्सिटी सीएसजेएमयू है। गर्वनर ने स्टूडेंट एजूकेशनल डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, ई ऑफिस, कैंपस एलुमिनाई पोर्टल, इनोवेशन फाउंडेशन पोर्टल, ज्ञान संचय पोर्टल ऑनलाइन आर्ट गैलरी और 10एक्स लर्निंग पोर्टल के एक ज्वाइंट पोर्टल को भी शुरु किया। प्रोग्राम में मेडलिस्ट को मंच से पदक और डिग्रियां बांटी गईं। वहीं गवर्नर ने आंगनबाड़ी और प्राइमरी स्टूडेंट्स को बैग और कॉपी किताब बांटे। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को किट बांटी गई। इस मौके पर प्रो। वीसी प्रो। सुधीर कुमार अवस्थी, रजिस्ट्रार डॉ। अनिल कुमार यादव, डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ। नीरज कुमार सिंह, प्रो। संजय स्वर्णकार, प्रो। सुधांशु पांड्या, डॉ,राजेश कुमार द्विवेदी और डॉ। विशाल शर्मा आदि मौजूद रहे।

अब वीरांगना लक्ष्मीबाई ऑडिटोरियम
यूनिवर्सिटी के रिन्यू ऑडिटोरियम का नाम वीरांगना लक्ष्मीबाई ऑडिटोरियम हो गया है। कॉन्वोकेशन के दौरान गवर्नर ने 21 भवनों का शिलान्यास किया, जिसमें सात को रिन्यू किया गया है। इन्हीं में अहमदाबाद के सेवा पार्क की तर्ज पर सेवा उद्यान का भी शिलान्यास किया गया।

दो खिलाड़ी हुए सम्मानित
गवर्नर ने ओमान मस्कट में हुए वल्र्ड मास्टर एथलेटिक टीम रोड रेस वॉकिंग चैैंपियनशिप में गोल्ड लाने वाले जय प्रकाश सिंह को सम्मानित किया। अयोध्या के रहने वाले जय प्रकाश यूनिवर्सिटी से एमएड के स्टूडेंट हैैं। वहीं उन्नाव के बाबा जय शंकर गया प्रसाद पीजी कॉलेज की तनीषा लांबा को भी सम्मानित किया गया है। इन्होंने जॉर्डन में हुई एशियन यूथ बॉक्सिंग चैैंपियनशिप में गोल्ड जीता था।

बालगृह के बच्चों ने की शिरकत
गवर्नमेंट बालगृह कानपुर के पांच बच्चों न कॉन्वोकेशन में शिरकत की। एक्स स्टूडेंट की हेल्प से बालगृह में स्थापित की गई कंप्यूटर लैब का उद्घाटन किया गया।

पॉजिटिव थिंकिंग के साथ बढ़ें
हायर एजूकेशन स्टेट मिनिस्टर रजनी तिवारी ने स्टूडेंट्स को संबोधित करते हुए कहा कि आप अपनी जिम्मेदारी को पॉजिटिव थिंकिंग के साथ आगे रखें। हर व्यक्ति को नौकरी नहीं दी जा सकती है, आप नौकरी करने वाले नहीं, देने वाले बनेें। अभी तक एजूकेशन, डिग्री और मेडल लेने की सोच रहे थे, अब आप पर फैमिली और सोसाएटी की जिम्मेदारी है।

अपनी लैैंग्वेज पर करें गर्व
हायर एजूकेशन, साइंस, टेक्नोलॉजी, इलेक्ट्रानिक्स और आईटी मिनिस्टर योगेंद्र उपाध्याय ने कहा कि बिल्ली और कुत्ते जब अपनी लैैंग्वेज नहीं बदलते तो हम क्यों बदल रहे हैैं। हमको अपनी लैैंग्वेज पर प्राउड होना चाहिए। कहा कि पिछले काफी समय से एजूकेशन का स्टैैंडर्ड बिगड़ा हुआ है। गवर्नर मैडम के प्रयासों से वह सुधरा है। आने वाले समय में हम अपने स्टेट को एजूकेशन में बेस्ट स्टेट बनाएंगे।

पूर्व विधायक ने दिए एक करोड़
रायबरेली के पूर्व विधायक सुरेंद्र बहादुर सिंह ने यूनिवर्सिटी को एक करोड़ का दान दिया। इन रुपयों से यूनिवर्सिटी के ओल्ड गेस्ट हाउस में 23 रूम, दो सुइट और एक सेमिनार हॉल बनेगा।

दो गल्र्स को मिली फैलोशिप
कॉन्वोकेशन में सोनाली अवस्थी और मौलश्री को सावित्रीबाई ज्योतिराव फूले फैलोशिप फऱ सिंगल गर्ल चाइल्ड दी गई। दोनों स्टूडेंट्स को गवर्नर ने अपने हाथों से फैलोशिप दी।

इनको मिले मेन मेडल

नाम कॉलेज मेडल

राधा गुप्ता (बीएड) रघुराज राम गोपाल कॉलेज उन्नाव चांसलर (गोल्ड, सिल्वर), वीसी गोल्ड समेत छह
अनीता (एमएड) चौधरी चरण सिंह कॉलेज इटावा चांसलर (सिल्वर, ब्रांज) समेत चार
अभिनव गुप्ता (बीकॉम) महाराणा प्रताप कॉलेज हरदोई वीसी गोल्ड, चांसलर ब्रांज समेत तीन
शालू पटेल (बीएससी) प्रकाश कॉलेज हरदोई वीसी गोल्ड, चांसलर ब्रांज
शैैंकी पटेल (बीए) महावीर प्रसाद मायावती कॉलेज हरदोई वीसी गोल्ड, चांसलर ब्रांज
उत्कर्ष त्रिपाठी (बीटेक) यूआईईटी यूनिवर्सिटी कैंपस वीसी गोल्ड, चांसलर ब्रांज
गौरी चौहान (बीबीए) पीएसआईटी वीसी गोल्ड, चांसलर ब्रांज
याशमी यादव (एमएससी) एमएन मेमोरियल कॉलेज इटावा वीसी गोल्ड, चांसवर ब्रांज
प्रवीणा मिश्रा (एमएससी) यूनिवर्सिटी कैंपस वीसी गोल्ड, चांसलर ब्रांज
अंशिका गुप्ता (एमबीबीएस) जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज वीसी गोल्ड, चांसलर ब्रांज
श्रेया सारस्वत (एमएसडब्ल्यू) यूनिवर्सिटी कैंपस वीसी गोल्ड, चांसलर ब्रांज


टोटल मेडल दिए गए - 91
मेडल पाने वाले स्टूडेंट - 59
गल्र्स को मिले मेडल-42
ब्वॉयज को मिले मेडल-17
पीएचडी डिग्री - 129
इतने स्टूडेंट को डिग्री- - 1791
एफिलिएटेड कॉलेजेज डिग्री - 229431