कानपुर (ब्यूरो)। सोनभद्र से एक कुंतल 100 ग्राम गांजा लेकर अलीगढ़ जा रहे एमसीए स्टूडेंट समेत तीन को कल्याणपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए गांजे की कीमत 15 लाख रुपये बताई गई। तीनों कार से गांजा लेकर जा रहे थे। डीसीपी वेस्ट विजय ढुल ने बताया एक आरोपी के खिलाफ मारपीट और आम्र्स एक्ट का केस होने की जानकारी मिली है। अलीगढ़ पुलिस से पकड़े गए तीनों की क्रिमिनल हिस्ट्री की जानकारी की जा रही है। पूछताछ में गैैंग से जुड़े कुछ और लोगों की जानकारी मिली है।

कार से उतरकर भागने लगे
इंस्पेक्टर कल्याणपुर धनंजय पाण्डेय ने बताया कि बिठूर रोड स्थित अपार्टमेंट के पास पुलिस अपराधियों की धरपकड़ के लिए चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान जानकारी मिली कि एक स्विफ्ट डिजायर कार से कुछ लोग नशीला पदार्थ लेकर जा रहे हैैं। चेकिंग के दौरान गाड़ी रोकी गई तो उसमें से उतरकर लोग भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर तीनों को पकड़ लिया। पूछताछ में एक ने अपना नाम अलीगढ़ के खैर थानाक्षेत्र स्थित दरकन नगरिया निवासी राहुल, दूसरे ने मालीपुरा निवासी आकाश तेवतिया और तीसरे ने ऐदलपुर निवासी प्रशांत शर्मा बताया। तलाशी में एक कुंतल 100 ग्राम गांजा बरामद हुआ।

5 गुना मुनाफा कमाते थे
पुलिस की पूछताछ में पता चला कि राहुल और प्रशांत कुमार 12 वीं के छात्र हैं जबकि आकाश तेवतिया एमसीए का स्टूडेंट है। सोनभद्र से तीन हजार रुपये किलो का गांजा खरीदा गया था और अलीगढ़, दिल्ली और नोएडा में सात से दस हजार रुपये प्रति किलो इस गांजे की बिक्री की जाती थी। यानी कुल माल तीन लाख का खरीदा गया था और इसका सौदा 15 लाख रुपये में होने वाला था। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक स्विफ्ट कार, 4 मोबाइल फोन और 1200 रुपये बरामद किए हैैं। डीसीपी वेस्ट ने कहा कि गुडवर्क करने वाली टीम को 25 हजार रुपये का ईनाम दिया गया है।