कानपुर (ब्यूरो) दोपहर सबसे पहले सपा प्रमुख अखिलेश यादव आए। सीएसए ग्राउंड पर उनका हेलीकाप्टर उतरा। यहां से वह सपा कार्यकर्ताओं के काफिले के साथ मीरपुर पहुंचे। अखिलेश के काफिले की वजह से कुछ देर के लिए जीटी रोड पर जाम का नजारा बन गया। हालांकि काफिला गुजरने के बाद यातायात सामान्य हो गया। इसके बाद अखिलेश यादव ने मीरपुर में रोड शो शुरू किया। वहां से वह शिवनारायण टंडन सेतु होते नरौना चौराहा से नयागंज, घंटाघर चौराहा होते हुए नई सड़क, परेड, यतीमखाना होते हुए रूपम चौराहा तक गए। रोड शो की वजह से माल रोड, नयागंज, घंटाघर, नरौना चौराहा से फूलबाग जाने वाले रास्तों, नई सड़क आदि तमाम आसपास के सड़क मार्गों पर आवागमन रुक गया।
सीसामऊ, गोविंद नगर में रोड शो
भाजपा सांसद मनोज तिवारी भी शहर के दूसरे हिस्से में रोड शो कर रहे थे। पहले चरण में रतनलाल नगर स्थित जैना पैलेस से दबौली, गुजैनी, होते हुए बर्रा तक रोड शो किया। इसके बाद बजरिया से पीरोड और गुमटी तक रोड शो निकाला।
कई जगह लगा जाम
इन दोनों रोड शो के बाद तीसरा बड़ा आयोजन पनकी स्थित छठ पूर्जा पार्क में हुआ, जहां से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनसभा की। सभा खत्म होने के बाद भयंकर जाम लगा। बाद में मुख्यमंत्री ने किदवई नगर चौराहा पर भी एक जनसभा की। कुछ देर के लिए यहां भी जाम लगा, लेकिन यातायात पुलिस ने जल्द ही यातायात को सुचारु कर दिया।