- सुबह 7 से शाम 7 बजे तक थोक, फुटकर सभी मार्केट खुलेंगे

- व्यापारियों ने जताई खुशी, कहा दौडे़ेगी अब बिजनेस की गाड़ी

KANPUR : कोरोना केसेस कम होने के बाद कानपुर को कफ्र्यू में ढील मिल गई है। इसके साथ ही कुछ बंदिशों के साथ कानपुर ट्यूजडे से अनलॉक हो जाएगा। 5 दिनों तक सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक 12 घंटे के लिए मार्केट खुलेंगे। गवर्नमेंट के इस फैसले के बाद व्यापारियों के साथ ही कानपुराइट्स में खुशी की लहर है। थोक मार्केट जनरलगंज, मूलगंज, बादशाहीनाका, हटिया, मनीराम बगिया समेत अन्य मार्केट भी आज से पूरी तरह अनलॉक होंगे।

बंदी के दिन भी खुलेंगे

सीसामऊ और साउथ की ज्यादातर मार्केट ट्यूजडे को बंद रहती हैं, लेकिन सैटरडे और संडे को वीकेंड लॉकडाउन को ध्यान में रखते हुए व्यापार मंडलों ने बंदी के दिन भी मार्केट खोलने का फैसला लिया है। सीसामऊ व्यापार मंडल के अध्यक्ष महेश मेंघानी के मुताबिक एक महीने से ऊपर बंदी के चलते व्यापार वेंटीलेटर पर है। बंदी के दिन भी मार्केट खोली जाएगी। किदवईनगर व्यापार मंडल अध्यक्ष कमल उत्तम ने बताया कि व्यापार को अब फुल स्पीड देने का समय आ गया है। कोविड नियमों का सख्ती से पालन करते हुए पूरी मार्केट खोली जाएगी।

फजलगंज आज पूरा खुलेगा

ट्यूजडे से फजलगंज इंडस्ट्रियल एरिया में आज से स्टील, ऑटो, बॉडी मेकिंग मार्केट पूरी तरह से अनलॉक होगा। फैसेलिटेशन फॉर इंडस्ट्रीज एंड ट्रेडर्स एसोसिएशन (फीटा) के महासचिव उमंग अग्रवाल ने बताया कि इंडस्ट्रियल एरिया में कोरोना कफ्र्यू के दौरान इंडस्ट्रीज तो खुल रही थीं, लेकिन रिटेल मार्केट पूरी तरह से बंद था। कोरोना के बढ़ते केसेस को देखते हुए लोगों ने खुद ही व्यापार बंद कर दिए थे। अब व्यापार खुलने से बेशक इसका लाभ सभी को मिलेगा।

ये बंदिशें रहेंगी लागू

-कोचिंग संस्थान, सिनेमा, जिम, स्वीमिंग पूल, क्लब्स एवं शापिंग मॉल्स बंद रहेंगे। सब्जी व फल मंडी खुलेंगी।

-फ्रंटलाइन सरकारी विभागों में पूरा स्टाफ आएगा। बाकी गवर्नमेंट ऑफिस 50 परसेंट क्षमता के साथ खुलेंगे।

-रेवेन्यू व चकबंदी न्यायालय कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए खोले जाएंगे।

-प्राइवेट कंपनियों के ऑफिस भी मास्क की अनिवार्यता के साथ खोले जा सकेंगे। औद्योगिक संस्थान खुले रहेंगे।

-कंटेनमेंट जोन को छोड़कर बाकी स्थानों पर धर्मस्थल खुलेंगे, लेकिन एक बार में 5 से अधिक श्रद्धालु को जाने की अनुमति नहीं होगी।

इस प्रकार बढ़ता गया कफ्र्यू

08 अप्रैल- 500 से ज्यादा केस होने पर जिलों में नाइट क‌र्फ्यू लगा

17 अप्रैल- कानपुर समेत प्रदेश में वीकेंड लॉकडाउन लगाया गया

30 अप्रैल- 6 मई तक वीकेंड लॉकडाउन बढ़ाया गया

05 मई- कफ्र्यू बढ़ाकर 10 मई तक

09 मई- कफ्र्यू बढ़ाकर 17 मई तक

15 मई- कफ्र्यू बढ़ाकर 24 मई तक

24 मई- कफ्र्यू बढ़ाकर 31 मई तक

30 मई- 600 से कम केस होने पर कानपुर का छूट मिली।