कानपुर (ब्यूरो)। एक समय था जब लोग होली खेलने के लिए पहले से ही पुराने कपड़े निकाल लिया करते थे लेकिन अब हर फेस्टिवल पर बाजार तय करता है कि क्या पहनना है और कैसे होली खेलना है। होली में अब चंद दिन बचे हैं और बाजार होली रंग में डूब चुका है। एक ओर रंग खेलने के बाद शाम को पहनने के लिए कपड़ों का ट्रेडिशनल मार्केट सजा है वहीं दूसरी ओर रंग खेलते समय पहने जाने वाले कपड़ों का बाजार भी सज गया है।
टोपी और मास्क भी
हैप्पी होली, होली आई रे, होली मुबारक और बुरा ना मानो होली है समेत अलग अलग कोट्स लिखे व्हाइट कलर की टीशर्ट मार्केट में अवेलेबल है। इन टीशर्ट की कीमत की बात करें तो 70 से 80 रुपए में यह आपको मिल जाएंगी। अगर आप टीशर्ट नहीं पहनते हैैं तो आपको 100-120 रुपए में रंग खेलने वाला कुर्ता भी मिल जाएगा। इसके अलावा स्पेशल टोपी और तरह-तरह मास्क भी अवेलेबल हैं।

गल्र्स के लिए कुर्ती भी
होली के रंग खेलते वक्त पहने जाने वाले कपड़ों के मार्केट में गल्र्स का खास ख्याल रखा गया है। टीशर्ट न पहनने वाली गल्र्स के लिए व्हाइट और अलग अलग कलर शेड्स की कुर्तियां अवेलेबल है। इन कुर्तियों में कोट्स या फिर मल्टीकलर शेड आदि बने हुए हैैं। इनकी कीमत 150 से 300 के बीच है।

कस्टूमाइज भी हो रही
होली के समय पहने जाने वाले कपड़ों को लेकर यूथ में खासा क्रेज देखा जा रहा है। अशोक नगर और ब्रह्मï नगर स्थित कई प्रिंटिंग प्रेसों में अलग अलग कलर्स की टीशर्ट मेें नाम या फोटो को छपवाकर टीशर्ट को कस्टूमाइज किया जा रहा है। टीशर्ट को कस्टूमाइज कराने के लिए आप अपनी टीशर्ट लेकर आ सकते हैैं। इसके अलावा प्रिंटिंग प्रेस वाले भी अलग अलग शेड्स की टीशट्र्स को रखे हुए हैैं। छपाई की कीमत 70-200 के बीच है। इसके अलावा अगर आप टीशर्ट भी लेंगे तो 200-250 रुपए में आपको कस्टूमाइज टीशर्ट मिल जाएगी।

यह हैैं मार्केट
रंग खेलने वाले कपड़ों की मार्केट की बात करें तो यह आपको नवीन मार्केट, आर्यनगर, स्वरुप नगर, गुमटी, गोविंदनगर, किदवईनगर, बर्रा, बिरहाना रोड, मेस्टन रोड, पीरोड, कल्याणपुर काकादेव, शास्त्रीनगर, लाल बंगला और श्यामनगर समेत कई जगहों पर यह अवेलेबल है।