केस-1

खलासी लाइन निवासी अवधेश का वोट मॉर्डन इंटर कॉलेज में है। उनका वोटर कार्ड नंबर NXB 1453372 है। मगर, चुनाव आयोग की वेबसाइट पर अवेलेबल वोटर लिस्ट में इसी नंबर पर दूसरे व्यक्ति नाम चढ़ा हुआ है।

केस-2

वोटर रिवीजन ड्राइव में अवधेश कुमार अग्रवाल ने अपना और वाइफ किरन का वोटर आईडी नाम जुड़वाने के लिए आवेदन किया था। उनकी वाइफ का वोटर आईडी आ गया, लेकिन भाग संख्या-125 में उनकी जगह विक्रम भल्ला नाम फीड है।

--

- कानपुर नगर में वोटर कार्ड से जुड़ी समस्याएं जस की तस

- इलेक्शन कंट्रोल रूम में लगातार आ रही शिकायतें, कमियां भी ऐसी कि सुनकर सिर पकड़ रहे अफसर

-अफसरों ने खड़े किए हाथ, चुनाव के बाद दूर हो सकेंगी कमियां

kanpur@inext.co.in

KANPUR : वोटर कार्ड किसी के पास और वोटर लिस्ट में उसी वोटर कार्ड नंबर पर किसी दूसरे व्यक्ति का नाम नाम-पते में स्पेलिंग मिस्टेक अलग से वोटर लिस्ट और आईडी प्रूफ में गड़बडि़यों की यह बानगी भर है। अब जब कानपुर नगर में मतदान फ्0 अप्रैल को है। ऐसी कमियां एक-एक करके सामने आ रही हैं। कंट्रोल रूम में इन शिकायतों के आने का सिलसिला थम नहीं रहा अहम बात यह है कि लगातार कम्प्लेंट्स के बाद भी पब्लिक की यह समस्या बनी हुई है।

नाम-पता सब गलत

वोटर आईडी कार्ड में गलत नाम-पते के अलावा स्पेलिंग मिस्टेक की समस्या बड़ी है। डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन ऑफिस के कंट्रोल रूम में फोन करके लोग अपनी शिकायतें दर्ज करा रहे हैं। कई को अब तक वोटर कार्ड नहीं मिला जबकि कुछ एरियाज में एक ही नाम के एक से ज्यादा वोटर्स भी मौजूद हैं।

शिकायतों पर हाथ खड़े किए

कुछ शिकायतें वाकई इतनी वाजिब हैं कि उन्हें सुनकर कंट्रोल रूम में बैठे अधिकारी भी अपना सिर पकड़ लेते हैं। अब तक पांच सौ से भी ज्यादा कॉल्स कंट्रोल रूम में आ चुकी हैं। इनमें से कुछ का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। जबकि कई शिकायतों को नोट करके संबंधित विभाग या ऑफिसर को फॉरवर्ड की जा रही हैं।

अब सबकुछ चुनाव के बाद

पब्लिक की इन समस्याओं को दूर कर पाना अब जिम्मेदार अफसरों के बस की बात भी नहीं रही। डिप्टी इलेक्शन ऑफिसर शत्रुघ्न सिंह के मुताबिक ऐन चुनाव से पहले किसी तरह के करेक्शन की गुंजाइश नहीं है। लिहाजा, वोटर्स को इन्हीं कमियों के साथ पोलिंग सेंटर जाना होगा। अगर वोटर लिस्ट में भी यही मिस्टेक हुई तब तो वोट डालने को मिल जाएगा। वरना ऐसे वोटर्स को बैरंग वापस लौटना पड़ेगा। इस वक्त वोटर लिस्ट या कार्ड में संशोधन संभव नहीं। वोटर निस्तारण चुनाव के बाद करवाया जाएगा।

(आई कनेक्ट)

एक नाम से पड़ेंगे कई वोट !

मैंने इंग्लिश में एकदम सही फॉर्म भी भरा और उनसे चेक भी करवाया। पर उनको नहीं सुधरना। सरकार को उनका पहले आई टेस्ट लेना चाहिए और चश्मा भी देना चाहिए।

- असीम मित्र

मेरा भाई पहली बार अपना वोट डालने जा रहा था। वो बहुत खुश था। लेकिन वोटर आईडी में एड्रेस गलत हो जाने के कारण अब उसे मताधिकार से वंचित होना पड़ेगा।

- विनय कुमार बाजपेई

मेरे वोटर आईडी कार्ड में नाम गलत है जो अब सही नहीं हो रहा है।

- विकास वर्मा

मेरे कार्ड में एड्रेस ही गलत लिखा है और मेरी सिस्टर के में फादर्स नेम के आगे हसबैंड नेम लिख दिया है। ऐसी लापरवाही खत्म करवाइए।

- पारुल शर्मा

मेरे डेट ऑफ बर्थ का प्रूफ देने के बावजूद कार्ड में गलत सूचना दर्ज कर दी गई है।

- अभिनय कुमार शर्मा