कानपुर (ब्यूरो)। पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को होगी, जिसके लिए 1000 पुलिस कर्मी सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मेरठ, मुरादाबाद, रामपुर, पीलीभीत और बरेली के लिए पुलिस बल 15 अप्रैल को रवाना किया जाएगा। ये पुलिस कर्मी 18 बसों से रवाना किए जाएंगे। गर्मी के मौसम में रास्ते में इनका स्वास्थ न बिगड़े, इसके लिए इनके साथ तीन बसों में एक फार्मासिस्ट तैनात किया जाएगा। हर बस में फस्र्ट एड किट, ग्लूकोज और इलेक्ट्राल के साथ इमरजेंसी में काम आने वाली मेडिसिन भी रखी जाएगी। इस बार पार्लियामेंट चुनाव में लगे पुलिसकर्मियों को सुविधाएं मुहैया कराने के लिए एक मैनेजमेंट टीम बनाई गई है। हर जिले में जाने वाले पुलिस फोर्स के लिए एक अलग मैनेजमेंट टीम होगी।
15 अप्रैल को रवाना होंगी
कानपुर से सहारनपुर, मेरठ, मुरादाबाद और मुजफ्फरनगर के लिए पुलिस टीम को रवाना किया जाना है। चार मैनेजटमेंट टीमें 15 अप्रैल को अलग-अलग जिलों के लिए रवाना होंगी। इस टीम में एक सब इंस्पेक्टर, दो सिपाही और एक फार्मासिस्ट भी रवाना किया जाएगा। दूसरे जिलों में पहुंचकर ये वहां जवानों के लिए सारे इंतजाम की जांच करेंगे। मसलन वहां रहने का क्या इंतजाम है? जवानों के नहाने और फ्रेश होने के क्या इंतजाम हैैं? रुकने और सोने की जगह पर साफ सफाई है या नहीं? इसी तरह की सुविधाओं की जांच &पुलिस मैनेजमेंट टीम&य करेगी। बदइंतजामी होने के हालात में कानपुर कमिश्नरेट के पुलिस अधिकारियों को सूचना दी जाएगी। कमिश्नरेट के अधिकारी संबंधित जिले से संपर्क कर व्यवस्थाएं दुरुस्त करने को कहेंगे।
हर बस में तीन कुक भी
कमिश्नरेट से गए पुलिसफोर्स को खाने के लिए दूसरे जिले के इंतजाम का इंतजार न करना पड़े, इसलिए हर बस में एक हेड कुक, दो सहायक कुक और इनकी देख रेख के लिए एक सब इंस्पेक्टर भी जाएगा। साथ ही हर व्यक्ति को 24 घंटे में 30 लीटर आरओ वाटर देने के लिए भी कहा गया है। जिसके लिए जिलों को जानकारी दी गई है। मैनेजमेंट टीम पहले ही पहुंच कर सारे इंतजाम देख लेगी। जहां फोर्स को रोका जाएगा वहां शस्त्र सुरक्षित रखने का स्थान भी देखा जाएगा। जिस बूथ पर ड्यूटी लगी है, उसके पास के अस्पताल, डिस्पेंसरी, मेडिकल स्टोर की जानकारी भी मैनेजमेंट टीम के पास पहले से ही होगी।
तुरंत दी जाएगी हेल्प, होगा रिप्लेसमेेंट
इलेक्शन के दौरान किसी अनहोनी की हालत से निपटने के लिए एक एंबुलेंस इलेक्शन ड्यूटी में गए पुलिस कर्मियों के लिए रिजर्व होगी। साथ ही हर बस में पांच पुलिस कर्मी अतिरिक्त भेजे जाएंगे। अगर कोई जवान बीमार पड़ जाता है या खराब मौैसम का शिकार हो जाता है तो उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराने के साथ ही ए ग्रेड ट्रीटमेंट की सुविधा दी जाएगी। ड्यूटी में रिप्लेस करके नए जवानों की तैनाती की जाएगी।