नीलामी कराने वाली संस्था किस्टी ने बताया कि सोमवार को लंदन में होने वाली नीलामी में 1996 में बनाई गई महिषासुर के अलावा अन्य 111 कलाकृतियों को भी जगह दी जाएगी। महिषासुर पेंटिंग में हिंदू पौराणिक कथा को बताया गया है जिसमें एक राक्षस राजा एक भैंस के साथ मिलन से अपना बेटा पैदा करता है। नीलामी में जिन अन्य कलाकारों की पेंटिंग रखी जाएंगी, उनमें एमएफ हुसैन और सैयद हैदर रजा जैसे अन्य नामी चित्रकार शामिल हैं।
तोहफे की नीलामी
इस नीलामी के अन्य आकर्षणों में हुसैन की 'सांक सांग्स' भी होगी जो इससे पहले इतालवी फिल्मकार रॉबर्तो रोसेलिनी और उनकी भारतीय मूल की पत्नी सोनाली दासगुप्ता के संग्रह का हिस्सा थी। आयोजकों के मुताबिक इसकी नीलामी से 777,621 डॉलर यानी लगभग 4 करोड़ 30 लाख मिलने की उम्मीद है।
क्रिस्टी के मुताबिक, ये पेंटिंग हुसैन ने अपने मित्र रोसेलिनी को तोहफे में दी थी। रजा की वर्ष 1958 में बनाई पेंटिंग 'क्लोशर दु विलेज' भी नीलामी के दौरान बहुत से लोगों को लुभा सकती है। रजा और हैदर क्रांतिकारी 'बॉम्बे प्रोग्रेसिव आर्टिस्ट्स ग्रुप' के संस्थापक सदस्यों में रहे हैं।
पाकिस्तानी पेंटिंग
क्रिस्टी में दक्षिण एशियाई आधुनिक और समकालीन कला की निदेशक यामिनी मेहता का कहना है, “कीमतों की बात की जाए तो इस नीलामी में बेहद विविधता दिखेगी। यहां एक लाख तीस हजार से लेकर 15.15 करोड़ रुपए तक की कलाकृतियां होंगी.”
इस नीलामी में अनवर जल शेमजा, मोहम्मद जीशान, खादिम अली, आयशा खालिद और तल्हा राठौड़ जैसे पाकिस्तानी चित्रकारों की कलाकृतियां भी रखी जाएंगी। क्रिस्टी के अनुसार समकालीन फोटोग्राफी से जुड़े कुछ काम को भी बिक्री के लिए रखा जाएगा।
International News inextlive from World News Desk