कानपुर (ब्यूरो) समाधान दिवस प शिकायतें मिलने पर एआर कोऑपरेटिव ने सरसैया घाट, मनीराम बगिया, हाल्सी रोड, रिजर्व पुलिस लाइन और परमट के प्राइमरी स्कूल का मुआयना किया। कई स्कूलों से टीचर के गायब होने पर कारण बताओ दिया गया। विभिन्न विभागों की कुल 83 शिकायतें आई। इस दौरान कमिश्नर डॉ। राजशेखर, पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीना, डीएम नेहा शर्मा, सीडीओ डॉ। महेन्द्र कुमार, एसडीएम सदर अनुराज जैन आदि मौजूद रहे।

पैसे लिए जाने की शिकायत
डीएम के निर्देश पर उप निदेशक कृषि अरुण कुमार ने जनसुविधा केंद्रों की जांच की तो आय प्रमाणपत्र, जाति प्रमाणपत्र व निवास प्रमाण पत्र बनवाने के लिए ग्राहक बनकर हकीकत जानी। यहां 150 से 200 रुपए लिए जाने की शिकायत मिली। जिसपर डीएम ने निर्देश दिया कि अधिक पैसा लेने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जिला सेवायोजन अधिकारी, अधिशासी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र, मुख्य कार्यकारिणी अधिकारी, भूमि संरक्षण अधिकारी व ग्राम प्रवर्तन अधिकारी के गायब न होने पर कारण बताओ नोटिस दिया गया।

इस तरह की आई शिकायतें
- जुगराजपुर निवासी उदय वीर सिंह समेत अन्य ने घरों के सामने गंदा पानी भरा रहने की शिकायत की
- खाण्डेपुर योगेन्द्र विहार निवासी शिवलली तिवारी ने कहा, उनके बेटे बहु ने मकान पर कब्जा कर लिया
- आदर्श नगर मसवानपुर रावतपुर निवासी राजेंद्र कुमार ने कहा, मीटर तेज होने के कारण अधिक बिल आता