कानपुर (ब्यूरो) केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी ने कहा कि देश के प्रधान सेवक के हाथों ज्वॉइनिंग लेटर मिलने का आज अनोखा दिन है। धनतेरस पर इससे अच्छा कुछ नहीं। जब लक्ष्मी जी का आगमन नौकरी के रूप में आपके घर हो रहा है। आप भारत के नव निर्माण में सहायक बनें। मीडिया जैसा लोकतंत्र का मजबूत स्तंभ आपको हमेशा सावधान करता रहेगा। दो स्तंभों में से एक प्रधानमंत्री और दूसरे उत्तर प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष, अधिकारियों व सांसद की मौजूदगी में मुझे आपको ये ज्वॉइनिंग लेटर देने का मौका मिला।

आगे बढ़ाने में करें सहयोग
विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कहा कि जब किसी की बेरोजगारी का ध्यान आता है तो उसके परिवार की समस्या समझ सकते हैं। चाय बेचकर प्रधानमंत्री के पद तक पहुंचने वाले व्यक्तित्व नरेन्द्र मोदी ही इस दर्द को बखूबी समझते हैं। इसी बीच प्रधानमंत्री वर्चुअल रूप से जुड़े। नियुक्ति पत्र पाने वाले कर्मियों को उनके सपने की शुरुआत और विकसित भारत के साथ संपन्न होने का संकल्प दिलाया।

10 लाख रोजगार का टारगेट
देशभर में 10 लाख लोगों को रोजगार देने के अभियान के तहत उत्तर मध्य रेलवे के संयोजन में आयोजित रोजगार मेले को लेकर सभागार में केंद्रीय महिला एवं बाल विकास और अल्पसंख्यक कल्याण मामलों की मंत्री स्मृति इरानी, विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, सांसद सत्यदेव पचौरी व मंडल रेल प्रबंधक मोहित चंद्रा मंच पर रहे।

इन डिपार्टमेंट में हुआ सलेक्शन
एनसीआर रेलवे में 113
आईटीबीपी 15
ईएसआईसी 20
सेंट्रल बैंक 10
डाक विभाग 19
आयकर 17
बीएसएफ 04
जलशक्ति विभाग 01