कानपुर (ब्यूरो) दैनिक जागरण आई नेक्स्ट के खुलासे के बाद पुलिस ने भी अपनी विवेचना में तंत्र क्रिया और नर बलि को शामिल किया है। नरवल और महाराजपुर समेत आउटर के सभी 13 थानों में तांत्रिकों की तलाश की जा रही है। झाड़-फूंक करने वालों की जानकारी भी पुलिस कर रही है। पुलिस ने इस विधा से जुड़े लोगों से बात की है। जिनका कहना है कि कील, फूल, शराब और पुतला तो तंत्र क्रिया की ओर ही इशारा कर रहा है, लेकिन तंत्र क्रिया करने वाला कुकर्म नहीं करता है। इसलिए शंका हो रही है। वहीं अब तक की जांच के बाद पुलिस का मानना है कि परिवार से किसी तरह की रंजिश हो सकती है। पुलिस का अनुमान है कि हत्या किसी भी तरीके से की गई हो लेकिन हत्यारोपी परिवार का बहुत करीबी है। जिसके साथ आसानी से अखिलेश बिना कुछ कहे सुने चला गया। अब पुलिस की टीमें गांव में अखिलेश के परिवार के संपर्क और संबंध में आए लोगों की तलाश कर रहा है।
चार दिन में नहीं मिला हत्यारोपी
विधानसभा चुनाव में मतदान का समय करीब आता जा रहा है। छोटी छोटी बातें बड़ा मुद्दा बन रही हैं। ऐसे में बेहटा की ये सनसनी फैलाने वाली वारदात, चार दिन बाद भी पुलिस के हाथ हत्यारोपी तक नहीं पहुंच सके हैं। या यूं कहा जाए कि वारदात को कितने शातिराना तरीके से अंजाम देने के बाद अपराधी फरार हो गया। पुलिस की पांच टीमें अखिलेश के हत्यारोपी की तलाश कर रही हैं लेकिन शातिर हाथ नहीं आ रहा है। वहीं गांव में इस वारदात के बाद लोग दिन ढलते ही बच्चों को बाहर नहीं जाने दे रहे हैं।
मामले के खुलासे के लिए टीम लगी है, जल्द ही हत्यारोपी पुलिस के कब्जे में होगा। तमाम बिंदुओं पर जांच की जा रही है।
प्रशांत कुमार, आईजी रेंज