कानपुर(ब्यूरो)। पारा लगातार बढ़ता जा रहा है। गर्मी परेशान करने लगी है। ऐसे में राहत के लिए दिन रात एसी कूलर चलने लगे हैं। लेकिन बढ़ते पारे के बीच लो वोल्टेज की समस्या कानपुराइट्स के पसीने छुड़ा रही है। रात में लो वोल्टेज के कारण लोगों की नींद उड़ जाती है। शहर भर से लो वोल्टेज प्रॉब्लम की शिकायतें केस्को को मिल रही हैं। जबकि इस समस्या के हल के लिए एक साल पहले तत्कालीन केस्को एमडी ने ट्रांसफार्मर्स की डीप अर्थिंग करने के आदेश दिए थे, लेकिन लापरवाही के चलते अब तक ऐसा नहीं हो सका है। ऐसे में गर्मी बढऩे के साथ-साथ कानपुराइट्स की समस्या बढ़ेगी।
सबस्टेशन पर दिया धरना
पिछले वर्ष जून में लो वोल्टेज की समस्या बढ़ गई थी। लोग परेशान हो गए थे। जहां गर्मी ने दिन का सुकून छीन लिया था, वहीं लो वोल्टेज ने रातों की नींद उड़ा दी थी। परेशान लोगों ने कोयला नगर सबस्टेशन में धावा तक बोल दिया था। तत्कालीन केस्को एमडी अनिल ढींगरा के पास भी सबसे अधिक समस्याएं लो वोल्टेज की ही आई थीं। इसी वजह उन्होंने समस्या की वजह और उसे दूर करने के आदेश दिए।
800 से अधिक ट्रांसफार्मर
केस्को इंजीनियर्स ने लो वोल्टेज का कारण डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफार्मर में अर्थिंग न होना बताया था। सिटी में लगे करीब 7 हजार ट्रांसफार्मर्स में से करीब ऐसे 800 ट्रांसफार्मर चिंहित किए थे। ऐसे ट्रांसफार्मर केस्को के सभी चारों सर्किल में पाए गए थे। उन्होंने तुरन्त ही ऐसे सभी ट्रांसफार्मर्स की डीप बोर पाइप अर्थिंग के आदेश दिए थे। इन ट्रांसफार्मर की डीप पाइप अर्थिंग पर करीब 2 करोड़ रुपए खर्च आने का अनुमान भी अनुमान लगाया गया था। इनके लिए टेंडर भी कॉल किए गए थे।
नहीं हल हो पाई समस्या
केस्को एमडी अनिल ढींगरा का ट्रांसफर हो गया, लेकिन लो वोल्टेज की समस्या बरकरार है। केस्को इम्प्लाइज की मानें तो कुछ दिन पहले ही कुछ जगहों पर डीप पाइप अर्थिंग का काम शुरू हुआ है। सर्किल एक से जुड़े डिवीजनों के ट्रांसफार्मर्स के अब तक टेंडर प्रॉसेज में ही फंसे हुए हैं। कुल मिलाकर ज्यादातर एरिया में पहले की तरह समस्या बरकरार है। वहीं दूसरी ओर जैसे-जैसे गर्मी बढ़ रही है ये समस्या बढ़ती जा रही है। राजीव नगर, डब्ल्यू ब्लाक केशव नगर, हंसपुरम, स्वर्ण जयन्ती विहार, जरौली, बर्रा, गोपाल नगर आदि एरिया में लो वोल्टेज की समस्या खड़ी हो गई है।
अब तक ट्रांसफार्मर की अर्थिंग के काम क्यों नहीं हुए, पता लगाया जाएगा। सभी डिवीजनों में जल्द से जल्द कार्य कराया जाएगा।
ललित कृष्ण, मीडिया प्रभारी, केस्को
इन एरिया के ट्रांसफार्मर में होनी थी डीप अर्थिंग
कोयला नगर, विकास नगर, सिंहपुर, सर्वोदय नगर, केशवपुरम, कल्याणपुर, गोविन्द नगर, गुमटी, फजलगंज, फूलबाग, दालमंडी, खासबाजार, जवाहर नगर, जरीबचौकी, नौबस्ता, हंसपुरम, बर्रा विश्व बैंक आदि
--------
इन मोहल्लों में लो वोल्टेज की समस्या
गोपाल नगर, बर्रा 2, बर्रा 8, सनिगवां, गोपाल नगर, कोयला नगर, स्वर्ण जयन्ती विहार, आवास विकास कल्याणपुर, हरवंश मोहाल, हैरिसगंज, मीरपुर, यशोदा नगर, गोविन्द नगर,सुजातगंज, श्याम नगर, किदवई नगर आदि
-------
टोटल ट्रांसफॉर्मर-- 7 हजार
टोटल कन्ज्यूमर-- 6.99 लाख
ट्रांसफॉर्मर की अर्थिग की जानी थी-- 800
बजट -- 2 करोड़ रुपए