- बर्रा के जरौली इलाके में महिला के मर्डर का मामला, मासूम बच्ची ने बयां की आरोपी की क्रूरता
- मल्टीपल फ्रैक्चर और एक्सेस ब्लड लॉस की वजह से हुई मौत, तड़पती रही पर नहीं मिली मदद
KANPUR: बर्रा के जरौली इलाके में ट्यूसडे की देर शाम प्रेमी लोहा सिंह ने प्रियंका की ईंट पत्थर से कुचल कर हत्या कर दी थी। दीवार पर खून के छींटे और खून से सनी ईंट प्रेमी लोहा सिंह की नफरत को बयां कर रहे हैं। मां की मौैत से अंजान मासूम बच्ची ने तोतली आवाज में आरोपी की क्रूरता को बताया। गौरतलब है कि प्रियंका का कातिल 24 घंटे बाद भी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सका है। लोहा सिंह की तलाश में पुलिस और सर्विलांस की टीमें लगी हैं। एसपी साउथ का दावा है कि जल्दी ही आरोपी लोहा सिंह पुलिस की गिरफ्त में होगा।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में क्या लिखा?
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक सिर में हुए मल्टिपल फ्रैक्चर और एक्सेस ब्लड लॉस की वजह से प्रियंका की मौत हुई है। हत्या की चश्मदीद गवाह मासूम बेटी ने वारदात की कहानी बताई। साथ ही ये भी बताया कि मम्मी बत्ती लगाने गईं हैं। उसके इतना कहने पर पास खड़े लोग और परिवारीजन भावुक हो गए।
बॉक्स
शक ने तबाह किया पूरा परिवार
मूल रूप से जहानाबाद निवासी प्रियंका बाजपेई बीते तीन साल से पूर्व छात्र नेता विमलेश पांडेय के जरौली फेस वन स्थित कॉलोनी में बेटे प्रतीक, अमर, विजय और बेटी आशारानी के साथ रहती थीं। बेटे प्रतीक के मुताबिक उसके घर में सरवनखेड़ा निवासी ऑटो चालक देवेंद्र उर्फ लोहा सिंह अक्सर आता था। दोपहर में वो घर आया था और किसी बात को लेकर मां प्रियंका से उसका विवाद हो गया। इस पर देवेंद्र ने मां को जमकर पीटा और ईंट उठाकर उसका सिर कुचल दिया। परिजनों के मुताबिक देवेंद्र उर्फ लोहा सिंह को शक था कि प्रियंका अपने पहले पति से भी मिलती है।
सही समय पर नहीं मिला इलाज
स्थानीय लोगों की माने तो प्रियंका दर्द से तड़प रही थी लेकिन उसकी किसी ने मदद की। मासूम बेटी मां की हालत देखकर पड़ोसियों के पास गई और मां के खून बहने और गिरने की जानकारी दी। पड़ोसियों में से किसी ने सूचना पुलिस को दी। लेकिन पुलिस काफी देर बाद मौके पर पहुंची। इस बीच किसी ने भी महिला को हास्पिटल ले जाने की जहमत नहीं उठाई। यदि उसे समय से ट्रीटमेंट मिल जाता तो उसकी जान बच सकती थी.और परिवार भी अनाथ होने से बच सकता था।
''देवेंद्र उर्फ लोहा सिंह की तलाश में दो टीमें लगाई गई हैं। जल्द ही उसकी गिरफ्तारी की जाएगी.''
दीपक भूकर, एसपी साउथ