कानपुर (ब्यूरो)। प्यार, कस्मे वादे, शादी और फिर आया शकजिसने सब कुछ तबाह कर दिया। शादी के महज दो महीने बाद ही पति ने लव स्टोरी का बेहद खौफनाक अंत कर दिया। पत्नी को चाकू से गोद डाला। एक दो नहीं बल्गि अनगिनत वारशरीर का शायद ही ऐसा कोई पार्ट बचा हो जहां वार न किया हो। चंद मिनटों में चेहरा, गला, सीना, पेट और प्राइवेट पार्ट पर ताबड़तोड़ वार कर पत्नी की हत्या कर दी और कमरा बाहर से बंद कर फरार हो गया। मकान मालिक की सूचना पर पुलिस ने बुधवार सुबह दरवाजा खोला तो पत्नी का खून से लथपथ शव पड़ा था। पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा तो वहीं फॉरेंसिक टीम ने मौके से इविडेंस कलेक्ट किए। ये वारदात है कि पनकी थाना क्षेत्र के रतनपुर की।

मैं भी जान देने जा रहा हूं
रायबरेली ऊंचाहार के पूरे इमलिया गांव पहुंचकर आरोपी पति ने मकान मालिक को वारदात की जानकारी दी। कहा मैनें गुंजन को मार दिया है अब मैं भी आत्महत्या करने जा रहा हूं। इसके बाद आरोपी ने फोन भी स्विच ऑफ कर लिया। मकान मालिक की सूचना पर वेडनसडे दोपहर बाद पहुंची पुलिस ने महिला का शव कब्जे में लिया। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमेें रवाना की गई हैैं।

ये है पूरा मामला
पनकी रतनपुर में रहने वाली मंजू के पति की मौत कई साल पहले हो गई थी। उनके तीन बेटियां कंचन, ज्योति और गुंजन गुप्ता थीं। तीनों बेटियों की शादी हो चुकी है। मंजू अलग-अलग बेटियों के साथ रहती थीं। गुंजन की शादी 10 साल पहले सीटीआई गोविंद नगर निवासी महेंद्र से हुई थी। शादी के छह महीने बाद ही गुंजन का तलाक हो गया था। उसके बाद गुंजन अलग-अलग जगह पर रहकर नौकरी करती और अपना गुजारा करती थी। लगभग एक साल से वह कटरा निवासी कामता प्रसाद राजपूत के तीन मंजिल के घर में ग्राउंड फ्लोर पर रह रही थी। वह एक दवा की कंपनी में काम करती थी। इसी घर मेें ऊपरी मंजिल पर रायबरेली के ऊंचाहार के पूरे इमलिया निवासी शिवा भी रहता था।

ऐसे नजदीक आए दोनों
शिवा पावर हाउस में किसी बिल्डर के साथ काम कर रहा था। एक ही मकान में रहने के कारण अक्सर दोनों का मिलना जुलना होता। धीर धीरे ये मुलाकातें प्रेम संबंध में बदल गईं। और इसी साल 13 फरवरी को दोनों ने कोर्ट में शादी कर ली थी, लेकिन गुंजन अपने कमरे में रहती थी और शिवा अपने। खाना एक ही जगह बनता था लिहाजा शिवा उसके कमरे में आता जाता था। लेकिन शादी के चंद दिनों बाद ही दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया। शिवा गुंजन पर शक करने लगा था। कमरे से चीखने चिल्लाने और मार पिटाई की आवाजें आने लगीं।

पड़ोसन ने बताई सच्चाई
पड़ोसन शिल्पी शुक्ला ने बताया कि अक्सर गुंजन उसे बताती थी कि शिवा उसकी बहुत पिटाई करता है। अक्सर विवाद की बात भी पड़ोसन ने बताई है। पड़ोसन से उसने पेट की सिकाई के लिए बोतल भी मांगी थी। शिल्पी ने बताया कि दो दिन से वह कमरा बंद देख मकान मालिक को बता रही थी लेकिन उन्होंने कोई ध्यान नहीं दिया। बुधवार सुबह मकान मालिक कामता के फोन पर शिवा की कॉल आई और उसने कहा कि मैने गुंजन की हत्या कर दी है और खुद फांसी लगाने जा रहा हूं। इस कॉल के बाद कामता के होश उड़ गए और उन्होंने पुलिस को सूचना दी।

चारों तरफ बिखरा था खून
सूचना पर पहुंची पुलिस ने कमरे का ताला तोड़ा तो फर्श पर शव पड़ा था। गुंजन के शरीर पर गाउन था और कपड़े अस्त व्यस्त थे। पास ही उसका खाली पर्स भी पड़ा था और जो बैग वह ऑफिस ले जाती थी वह भी बिल्कुल खाली था। बिस्तर पर ढके हुए दाल चावल रखे थे, इससे पता चलता है कि दोनों खाने की तैयारी कर रहे थे, इसी दौरान झगड़ा हुआ और शिवा ने ताबड़तोड़ चाकू मारकर गुंजन की हत्या कर दी। पुलिस और पड़ोसियों की सूचना पर मां मंजू भी वहां पहुंची और पुलिस को मामले की जानकारी दी।

मां को नहीं पता था, बेटी ने कर ली है शादी
मंजू ने पुलिस को बताया कि उसे नहीं पता था कि उनकी बेटी ने दूसरी शादी कर ली हालांकि पुलिस को कोर्ट मैरिज के सुबूत मिले हैैं। फॉरेंसिक टीम की मानें तो फेस से लेकर वजाइना तक अनगिनत चाकू के घाव हैैं। जिस समय वारदात को अंजाम दिया गया उस समय मकान के ऊपरी मंजिल पर रहने वाले मुंडन में शामिल होने गए थे जबकि शिल्पी अपने काम पर गई थी। वारदात को इतने सलीके से अंजाम दिया गया कि पड़ोसियों को गुंजन की चीख तक नहीं सुनाई दी।

गांजे और चरस का लती था शिवा
आस पास के लोगों ने पुलिस को बताया कि शिवा गांजे का लती था। वह बिना नशे के रह नहीं सकता था। जिसकी वजह से अक्सर पति पत्नी के बीच झगड़ा होता था। वहीं शिल्पी ने पुलिस को बताया कि गुंजन उसे बताती थी कि अक्सर शिवा उस पर शक करता है, इसी वजह से उसे लात घूंसों से पीटता है। उसने कई बार गुंजन का मोबाइल भी कब्जे में लिया। मोबाइल लेने की वजह से अक्सर मारपीट होती थी।