कानपुर (ब्यूरो)। अयोध्या में रामलला मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होने की खुशी में मंडे को सिटी में एक बार फिर दीपावली मनाई गई। घरों, अपार्टमेंट्स, मार्केट्स, घाटों, मंदिरों, फैक्ट्रीज से लेकर सीएसजेएमयू यूनिवर्सिटी, जीएसवीएम मेडिकल कालेज, नर्सिंग होम्स आदि में दीपक जलाए गए। असंख्य दीपकों व लाइट्स की रोशनी से शहर जगमगा उठा। दीपोत्सव के साथ आतिशबाजी कर खुशियां मनाई की गई। इससे आसमान सतरंगी हो उठा।

हर गली, हर चौराहा
अयोध्या में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की शुभ घड़ी का लोगों को काफी दिनों से इंतजार था। उन्होंने खुशियां मनाने की तैयारियां पहले से शुरू कर दी थी। अट्रैक्टिव लाइट्स, केसरिया व भगवा ध्वज पताकाओं व गुब्बारों आदि से गली-रोड़्स और चौराहों को सजाया। मंदिरों में भव्य सजावट की गई। मंदिरों में कई दिनों भजन, कीर्तन व सुन्दर कांड पाठ हो रहा था। शोभायात्राएं निकाली गई। मंडे को शुभ दिन आया तो सुबह से खुशियां मनाई जाने लगी।

हर तरफ गूंजती रही राम धुन
ग्र्रुप में राम भजन गाते हुए लोग मंदिर व अन्य कार्यक्रम स्थलों पहुंचने लगे। पूजन-आरती से पहले भजन-कीर्तन होता रहा। रामलला रावतपुर, वन खंडेश्वर मंदिर पीरोड , पनकी धाम, आनन्देश्वर मंदिर परमट आदि मंदिरों के अलावा जीएसवीएम मेडिकल कालेज, कार्डियोलॉजी, कोपेस्टेट, अपार्टमेंट्स आदि में लाइव टेलीकास्ट देखने के एलईडी व बड़ी स्क्रीन लगाई गई थी। जैसे ही अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा पूजन शुरू हुआ। मंदिरों में पूजन, आरती होने लगी। घंटे-घडिय़ाल व शंख ध्वनि गुंजायमान हो गई।

भावुक हुए लोग
रामलला मंदिर, आनन्देश्वर मंदिर आदि स्थानों पर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को देख रहे लोग सपना साकार होते भावुक हो गए। बुजुर्ग यशपाल सिंह व गिरीश मिश्र ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर के लिए लोगों ने आन्दोलन किए। बहुत कष्ट सहे और कुर्बानियां दी है।

घर-घर पूजन व आरती हुई।
अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के मुहूर्त के समय पर सिटी के लगभग सभी मोहल्लों में भी घर-घर, अपार्टमेंट, छोटे-बड़े सभी मंदिरों यहां तक कई जगहों पर ऑफिस व दुकानों तक में पूजन व आरती हुई। दीपावली की तरह पूजन व आरती के बाद लोगों ने पटाखे फोड़े। फिर फैमिली मेंबर्स ने मिलकर घर के बाहर प्रसाद के रूप में मिठाई आदि वितरित की। किदवई नगर, तिलक नगर, काकादेव, स्वरूप नगर, आर्य नगर, गुमटी, गोविन्द नगर, श्याम नगर, आवास विकास कल्याणपुर, दादा नगर आदि में भंडारा भी किया गया।

शोभायात्राएं व जुलूस निकाले
एक तरफ पूजन-आरती के बाद प्रसाद वितरण व भंडारा शुरू हुआ तो दूसरी ओर कोपरगंज, गोविन्द नगर, किदवई नगर, विकास नगर आदि मोहल्लों से शोभायात्राएं व जुलूस निकलने शुरू हो गए। बाइक व कारों में ध्वज पताकाएं सजाए यूथ्स के ग्र्रुप मोहल्ले-मोहल्ले घूमे।