- रोजाना 400 आवेदकों का बनाया जा रहा है पासपोर्ट
KANPUR: पासपोर्ट अप्लाई करने के बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए मिलने वाली अप्वाइंट की डेट अब लंबी नहीं होगी। आज अप्लाई करते ही अगले दिन पासपोर्ट ऑफिस बुलाया जा रहा है। डिप्टी पासपोर्ट ऑफिसर यशपाल ने बताया कि पहले लोगों को अप्लाई करने के बाद अप्वॉइंटमेंट की लंबी वेटिंग दी जाती थी, लेकिन अब ऐसा नहीं है। अब आवेदन के अगले दिन ही आवेदक को समय मिल जाता है। अब रोजाना 400 की संख्या में आवेदन आते हैं और सभी के पासपोर्ट बनते हैं। जीटी रोड स्थित क्षेत्रीय पासपोर्ट ऑफिस में पहुंचकर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होने पर पासपोर्ट आगे प्रॉसेसिंग के लिए भेज दिया जाता है। एलआईयू रिपोर्ट लगने के बाद बाई पोस्ट पासपोर्ट दिए गए एड्रेस पर पहुंच जाता है। डिप्टी पासपोर्ट ऑफिसर ने बताया कि जो आवेदक एम पासपोर्ट सेवा एप से आवेदन करना चाहते हैं वह भी कर सकते हैं।