कानपुर(ब्यूरो)। चकेरी स्थित अहिरवा एयरफोर्स कालोनी के पास बाइक चलाते समय झपकी आने से 27 वर्षीय असिस्टेंट लोको पायलट दिव्यांशु दुबे की बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई। हादसे के वक्त हेलमेट नहीं पहने होने की वजह से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना पर पहुंचे साथी कर्मचारियों ने बिना सुविधाएं आउटर में ड्यूटी लगाने और पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाकर हंगामा किया। मौके पर पहुंची चकेरी पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझाकर मामला शांत कराया।
अभद्रता करने पर भडक़े परिजन
हादसे की सूचना मिलने पर साथी कर्मचारी कांशीराम ट्रामा सेंटर पहुंचे। आरोप है कि अस्पताल पहुंचे इंस्पेक्टर क्राइम गणेश तिवारी ने वहां मौजूद लोगों से अभद्रता की। जिसके बाद रेलवे कर्मचारियों ने पुलिस पर अभद्रता का आरोप लगाया हंगामा किया। इस दौरान इंस्पेक्टर क्राइम गणेश तिवारी से धक्कामुक्की भी की। हालांकि पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर आक्रोशित भीड़ को शांत कराया।
स्वर्ण शताब्दी रोक किया हंगामा
सेंट्रल स्टेशन पर स्वर्ण शताब्दी एक्सप्रेस को रोक कर लोको पायलटों ने काफी देर हंगामा किया। लखनऊ जा रही स्वर्ण शताब्दी सेंट्रल स्टेशन पर आधा घंटे से अधिक समय तक खड़ी रही। सेंट्रल स्टेशन पर स्वर्ण शताब्दी के प्लेटफार्म संख्या नौ पर 11:12 बजे आते ही पदाधिकारी ट्रैक पर बैठ गए। इंजन के आगे रेल कर्मियों के खड़े होने से ट्रेन 11:15 बजे के बाद आगे नहीं बढ़ सकी। सूचना पर आरपीएफ, जीआरपी समेत डिप्टी सीटीएम आशुतोष सिंह व एसीएम संतोष त्रिपाठी भी मौके पर पहुंच गए। जिन्होंने कर्मचारियों को समझा बुझा कर शांत कराया। जिसके बाद शताब्दी एक्सप्रेस लखनऊ के लिए रवाना हो सकी।