- एक प्लेटफार्म, दो लूपलाइन समेत कोच में पानी भरने के लिए जल्द बनेगा प्लांट
- कानपुर सेंट्रल से लोड कम होने के साथ ही झांसी रूट की ट्रेनें नहीं होंगी प्रभावित
कानपुर। झांसी, इटावा व फतेहपुर की लोकल ट्रेनों को गोविंदपुरी स्टेशन से ऑपरेट करने की तैयारी हो रही है। अभी यह ट्रेनें कानपुर सेन्ट्रल से चल रही हैं। इन लोकल ट्रेनों को ऑपरेट करने के लिए गोविन्दपुरी में एक एक्स्ट्रा प्लेटफार्म के साथ दो लूप लाइन तैयार की जा रही हैं। साथ ही कोच में पानी भरने के लिए प्लांट भी लगने जा रहा है। इस नई व्यवस्था से जहां सेंट्रल स्टेशन पर पैसेंजर्स का लोड कम होगा। वहीं झांसी रूट की ट्रेनें सिग्नल प्रॉब्लम की वजह से आउटर पर घंटो खड़ी नहीं रहेंगी.
लूप लाइन न होने पर थी प्राब्लम
इलाहाबाद डिवीजन के पीआरओ अमित मालवीय ने बताया कि झांसी से कानपुर सेंट्रल आने-जाने वाली ट्रेनें गोविंदपुरी होकर जाती हैं। गोविंदपुरी स्टेशन पर दो प्लेटफार्म हैं। वहीं गोविंदपुरी व भीमसेन स्टेशन तक सिंगल लाइन है। वर्तमान में मुख्य लाइन पर क्रॉसिंग होने के कारण झांसी से आने वाली ट्रेनें घंटों खड़ी रहती है। गोविंदपुरी में लूप लाइन तैयार होते ही मेन लाइन को मुक्त किया जा सकेगा। जिससे ट्रेनों को आउटर पर नहीं रोकना पड़ेगा।
हाईलाइट्स
- गोविंदपुरी में दो लूप लाइनें व एक एक्सट्रा प्लेटफार्म बनने से ट्रेनों की ऑपरेटिंग में काफी रिलीफ मिलेगी।
- दिल्ली-हावड़ा रूट की एक्सप्रेस व सुपरफास्ट ट्रेनों को गोविंदपुरी स्टेशन में स्टॉपेज देने की प्लान बन रहा
- गोविंदपुरी स्टेशन पर रुकने वाली एक्सप्रेस ट्रेनों को कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर स्टापेज नहीं दिया जाएगा।
- गोविंदपुरी स्टेशन पर कोच वॉटरिंग अरेजमेंट होने से सेंट्रल स्टेशन पर कोच में पानी भरने की प्राब्लम नहीं होगी
- 2 पेयर पैसेंजर ट्रेनें डेली झांसी के लिए चलती हैं
- 20 हजार से अधिक पैसेंजर्स इस रूट पर डेली जर्नी करते
- 3 जोड़ी लोकल ट्रेनें इटावा, फतेहपुर व टूंडला के लिए डेली चलती
- 30 हजार से अधिक पैसेंजर्स इन ट्रेनों में करता डेली सफर
''कानपुराइट्स व दिल्ली-हावड़ा रूट में चलने वाले पैसेंजर्स की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए यह प्लानिंग बनाई गई है। इससे रेल पैसेंजर्स को काफी रिलीफ मिलेगी.''
अमित मालवीय, पीआरओ इलाहाबाद डिवीजन
kanpur@inext.co.in