कानपुर(ब्यूरो)। अगर आपके पास स्मार्ट फोन नहीं है, या है भी तो उसमें ट्रेन की लाइव लोकेशन नहीं दिखा रहा है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर जल्द ही ऐसी स्मार्ट एलईडी लगने वाली हैं जिसमें पैसेंजर्स को अपनी ट्रेन की लाइव लोकेशन दिखाई देगी जिससे आपको न तो इंक्वायरी ऑफिस के चक्कर लगाने पड़ेंगे और न ही बार-बार किसी से पूछना पड़ेगा। ग्वालियर स्टेशन के बाद यह सुविधा जल्द ही कानपुर में पैसेंजर्स को मिलेगी।
फस्र्ट फेज में 12 ट्रेनें
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक योजना के फस्र्ट फेज में स्टेशनों पर ट्रेनों की लाइव लोकेशन बताने वाली एलईडी में कुछ रूटीन ट्रेनों का डाटा ही डाला जाएगा। इस एलईडी में 12 से अधिक मुख्य रूटीन ट्रेनों की लाइव लोकेशन शो होगी। जिसके बाद धीरे-धीरे इस सुविधा का विस्तार किया जाएगा। सुविधा शुरू होने के कुछ महीने बाद इसमें 50 से अधिक ट्रेनों की लाइव लोकेशन पैसेंजर्स को मिल सकेगी।
&एनटीईएस&य से कनेक्ट
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि स्टेशन पर लगाई जाने वाली एलईडी को नेशनल इंक्वायरी सिस्टम &एनटीईएस&य से कनेक्ट किया जाएगा। जिससे ट्रेनों की पल-पल की लोकेशन पैसेंजर्स को बिल्कुल सटीक मिल सके। उन्होंने बताया कि वर्तमान में कई बार विभिन्न एप से भी पैसेंजर्स को अपनी ट्रेन की लाइव लोकेशन नही मिल पाती है। स्टेशन में एनटीईएस से कनेक्ट होने वाली एलईडी से पैसेंजर्स को हर समय अपनी ट्रेनों की लाइव लोकेशन मिल सकेगी।
पैसेंजर हॉल व वेटिंग एरिया में
पीआरओ अमित सिंह ने बताया कि ट्रेनों की लाइव लोकेशन देने वाली एलईडी को सेंट्रल स्टेशन के सिटी साइड व कैंट साइड पैसेंजर हॉल में लगाया जाएगा। इसके अलावा एसी वेटिंग हॉल व फूड प्लाजा में छोटी एलईडी को लगाया जाएगा। जिससे वेटिंग व फूड प्लाजा में ट्रेनों के इंतजार में बैठे पैसेंजर्स को भी अपनी ट्रेनों की लाइव लोकेशन आसानी से मिल सकेगी।
प्राइवेट एप दे देते हैं धोखा
ठंड के मौसम में कोहरा गिरने या दुर्घटना की स्थिति में ट्रेनों की लेटलतीफी बढ़ जाने पर ट्रेन की लाइव लोकेशन देने वाले विभिन्न प्राइवेट एप पैसेंजर्स को धोखा दे देते है। एप ट्रेनों की लाइव लोकेशन गलत बताने लगता है। जिससे कई बार पैसेंजर की ट्रेन तक छूट जाती है। स्टेशन पर लगाई जाने वाली एलईडी रेलवे के नेशनल इंक्वायरी सिस्टम से कनेक्ट होगी। लिहाजा इस एलईडी से पैसेंजर को ट्रेन की सही लोकेशन मिलेगी।
- 287 से अधिक पैसेंजर्स ट्रेनों का आवागमन
- 2 लाख से अधिक पैसेंजर्स का आवागमन
- 8 से अधिक एलईडी स्टेशन परिसर में लगेंगे
- 12 रूटीन ट्रेनों की लोकेशन स्क्रीन में शो होगी
कोट
पैसेंजर्स को अपनी ट्रेनों की लाइव लोकेशन स्टेशन पर मिल सकेगी। इससे पैसेंजर्स को इंक्वायरी ऑफिस के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। इस सुविधा से लाखों पैसेंजर्स को राहत मिलेगी।
अमित सिंह, पीआरओ, प्रयागराज डिवीजन