कानपुर (ब्यूरो)। शहर में शराब की वजह से 11 परिवारों के त्योहार की खुशियां मातम में बदल गईं। 25 मार्च से 30 मार्च तक ड्रिंक एंड ड्राइव से छह लोगों की मौत हो गई। जबकि शराब की वजह से फैमिली में हुई कलह से चार लोगों ने फांसी लगाकर जान दे दी। वहीं, सजेती में शराब पीने के दौरान हुए विवाद में युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मेें सभी मृतकों की डेडबॉडी से एल्कोहल की पुष्टि हुई है। घटना के बाद परिवार वाले शराब को कोस रहे हैं।
नशे में घर पहुंचा तो पत्नी से हुआ झगड़ा
दलनपुर नौबस्ता निवासी कौशल किशोर राजमिस्त्री थे। परिवार में पत्नी सोनी, मां राजरानी के अलावा एक भाई श्याम है। भाई श्याम ने बताया कि कौशल शराब का लती था। फ्राइडे की शाम शराब के नशे में घर पहुंचे। जिसे लेकर कौशल का उसकी पत्नी से विवाद हो गया था। इसके बाद उसने खुद को कमरे में बंद कर लिया था। कमरे से काफी देर तक कोई आहट न आने पर भाई जब पीछे के रास्ते कमरे में दाखिल हुआ तो उसका शव पंखे के कुंडे मेें साड़ी के सहारे लटकता मिला।
शराब पीने के बाद दी जान
हनुमंत विहार के पुरानी बस्ती निवासी 52 साल के संतोष कुमार यादव शराब का लती था। परिवार में पत्नी ज्योति, दो बेटे सूरज व सुरजीत हैं। बेटे सुरजीत ने बताया कि कुछ दिन पिता का पैर टूट गया था। चलने फिरने में अस्मर्थ होने के चलते वह डिप्रेशन में रहने लगे थे। बीते दिन शराब को लेकर घर में झगड़ा हुआ था। इससे परेशान होकर उन्होंने शुक्रवार देर रात फंदे से लटक कर जान दे दी। परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
भाई से विवाद के बाद युवक ने दी जान
सेन पश्चिमपारा थानाक्षेत्र में स्थित गोपाल नगर निवासी 35 साल के विजय कुमार ने गुरुवार रात फांसी लगाकर जान दे दी। भाई अजय ने बताया कि देर रात वह शराब पीकर आया था। मना करने पर विवाद करने लगा और कमरे में चला गया। हलचल न होने पर दरवाजा खटखटाया लेकिन नहीं खुला। दरवाजा तोडक़र अंदर पहुंचे तो उसका शव फंदे से लटक रहा था। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वहीं उनके रिश्तेदारों ने बताया कि रात में दोनों भाइयों के बीच झगड़ा हुआ था।
शराब की वजह से पत्नी ने छोड़ा तो किया सुसाइड
कल्याणपुर थानाक्षेत्र के मकड़ीखेड़ा निवासी 30 साल के सुनील निषाद पेंटर थे। वह शराब के लती थे। उसने बीते शुक्रवार सुबह फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। फैमिली मेंबर्स ने बताया कि कुछ समय पहले घर वालों ने शराब पीने से मना किया था। घरेलू कलह से परेशान होकर उसकी पत्नी राधा चली गई थी। जिसके चलते वह डिप्रेशन में चल रहा था। वह भाइयों दिलीप और सुजीत से बड़ा था। कल्याणपुर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया।
ड्रिंक एंड ड्राइव में इतने लोगों ने गंवाई जान
कोहना में होली जलने के बाद मछली वाले तिराहे पर 24 साल के रतन की बाइक फिसल गई। हादसे में गंभीर रूप से घायल होने के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई। कल्याणपुर के विनायक नगर में आमने सामने बाइक की भिडं़त हुई, जिसमें 22 साल के मनोज की मौत हो गई। महाराजपुर के टौंस चौराहे के पास 32 साल के पवन को सडक़ पार करते समय कार सवार ने कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।
बाइक स्लिप होने से डिवाइड से टकराया सिर
इसके अलावा घाटमपुर में हाईवे पर साइकिल सवार को बाइक सवार ने टक्कर मार दी, इस हादसे में 34 साल के हिमांशु की मौके पर ही मौत हो गई। गोविंद नगर में शनिवार को रंग खेलकर वापस आते समय बाइक स्लिप होने से बर्रा निवासी 24 साल के विशाल का सिर डिवाइडर से टकरा गया, जिससे उसकी मौत हो गई। बाइक सवार कानपुर देहात निवासी 34 साल के विनय को हाईवे पर कार सवार ने कुचल दिया, उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
सजेती में पीट-पीट कर मार डाला
सजेती के कैथा गांव में शराब पीने के बाद आपसी विवाद हुआ और भांजे ने नशे में अपने साथियों के साथ मिलकर 45 साल के मामा रमेश पर रॉड से हमला कर दिया। बचाने में पत्नी और बेटा घायल हो गया। परिवार वालों ने रमेश को हैलट में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान रमेश की मौत हो गई। परिवार वालों की तहरीर पर केस दर्ज कर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।