-बच्चों के इम्यूनाइजेशन प्रोग्राम के लिए भी दिन निर्धारित, सैटरडे को सीमित संख्या में लगेगी कोविड वैक्सीन
- सिटी में अब तक 8.27 लाख लोगों को फर्स्ट डोज और 1.79 लाख लोगों को लग चुकी है सेकेंड डोज
KANPUR: कोविड वैक्सीनेशन के साथ अब हेल्थ डिपार्टमेंट बच्चों के रूटीन इम्यूनाइजेशन प्रोग्राम पर फिर से ध्यान देगा। सैटरडे को बच्चों को दूसरी बीमारियों से बचाने वाले टीके भी लगेंगे और 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को सीमित संख्या में वैक्सीन भी लगेगी। अभी तक कोविड वैक्सीनेशन की वजह से बच्चों के इम्यूनाइजेशन प्रोग्राम में रुकावट आ रही थी। सारे वैक्सीनेटर्स कोविड वैक्सीनेशन में ही लगे हुए थे। एडी हेल्थ डॉ.जीके मिश्र ने जानकारी दी कि बच्चों के इम्यूनाइजेशन प्रोग्राम को ज्यादा वक्त तक नहीं रोका जा सकता। सैटरडे को उन्हें भी दूसरी वैक्सीने लगे। यह सुनिश्चित करायेंगे।
10 लाख को लग चुकी वैक्सीन
कानपुर में सैटरडे तक 10.07 लाख लोगों को वैक्सीन की फर्स्ट व सेकेंड डोज लग चुकी है। सिटी में अब तक 8.27 लाख लोगों को फर्स्ट डोज और 1.79 लाख लोगों को सेकेंड डोज लग चुकी है। 10 लाख डोज लगाने में कानपुर को 6 महीने से ज्यादा का वक्त लगा। सिटी में कोविड वैक्सीनेशन की शुरुआत 16 जनवरी से हुई थी। अप्रैल महीने में जब कोरोना का प्रकोप बढ़ा तो वैक्सीनेशन की रफ्तार तेज हो गई। 1 मई से 18 से 44 साल से ज्यादा उम्र वालों का वैक्सीनेशन शुरू हुआ। कोविड वैक्सीन भी अब रोज के हिसाब से आने लगी है। ऐसे में बाकी दिनो में कोविड वैक्सीन को भी पूरी क्षमता से लगाया जाएगा। संडे को वैक्सीन नहीं लगेगी।
4051 को लगी वैक्सीन
सैटरडे को सिटी में सीमित संख्या में लोगों को कोविड वैक्सीन लगी। कुल 4051 लोगों को फर्स्ट व सेकेंड डोज लगाई गई। 45 साल से ज्यादा उम्र के लोगों में 2145 को सेकेंड डोज और 1200 को फर्स्ट डोज लगी। वहीं 18-44 साल एजग्रुप में सिर्फ 696 लोगों को वैक्सीन लग सकी।
डाटा-
10.07 लाख- लोगों को लगी वैक्सीन
8.27 लाख- लोगों को लगी फर्स्ट डोज
1.79 लाख- लोगों को लगी सेकेंड डोज
5.77 लाख- पुरुषों को लगी वैक्सीन
4.29 लाख- महिलाओं को लगी वैक्सीन
230- थर्ड जेंडर को लगी वैक्सीन