कानपुर (ब्यूरो) संविदा कर्मियों की सैलरी बढ़ाने, एनर्जी मिनिस्टर के साथ दिसंबर में हुए समझौते का पालन करने आदि मांगों को लेकर केस्को सहित यूपी के अन्य डिस्कॉम इम्प्लाई दो दिनों से कार्य बहिष्कार पर थे। थर्सडे की रात 10 बजे से उन्होंने सांकेतिक स्ट्राइक शुरू कर दी। इधर थर्सडे की शाम से रूक-रूककर तेज हवाओं संग बारिश ने केस्को ऑफिसर्स की स्ट्राइक से निपटने की तैयारियों पर पानी फेर कर दिया।
ब्रेकडाउन की लाइन लग गई
फाल्ट और ब्रेकडाउन का लाइन लग गई। जवाहर नगर, कल्याणपुर, शास्त्री नगर, बीएस पार्क, हैलट, गुमटी आदि सबस्टेशन ठप हो गए। दामोदर नगर, स्थित घरों व रतन प्लेनेट अपार्टमेंट में रात में अंधेरा छाया रहा। शास्त्री नगर, विजय नगर,तेजाब मिल, नवीन नगर काकादेव, त्रिवेणी नगर, शारदा नगर, शांति नगर आदि इलाकों में सुबह से बिजली गुल रही। इस कारण इन इलाकों में वाटर सप्लाई भी प्रभावित रही।
वाटर सप्लाई प्रभावित
जंफर उडऩे से थर्सडे शाम से ही जूही स्थित राजीव गांधी पार्क व उस्मानपुर के जोनल पंङ्क्षपग स्टेशन जेएडपीएस ठप रहे। इसी तरह ब्रेकडाउन के कारण दामोदर नगर का नलकूप भी ठप है.राजीव गांधी पार्क जूही स्थित जोनल पंङ्क्षपग स्टेशन से जूही बंबुरहिया, जूही गढ़ा, किदवई नगर, गौशाला, गोवर्धनपुरवा, नटवन टोला समेत 18 से ज्यादा इलाकों में करीब 80 हजार लोगों को जलापूर्ति होती है। थर्सडे शाम करीब चार बजे से पंङ्क्षपग स्टेशन बंद हैं.वहीं जंफर उडऩे से उस्मानपुर जोनल पंङ्क्षपग स्टेशन ठप रहे। इससे उस्मानपुर, डब्ल्यू टू ब्लाक, केशव नगर समेत अन्य इलाकों के करीब 70 से 80 हजार लोगों को पानी मिलता है।
फैक्ट्रीज में प्रोडक्शन प्रभावित
ब्रेकडाउन की वजह से फजलगंज, दादा नगर, पनकी पॉलीमर, इस्पात नगर सबस्टेशन से जुड़े हजारों फैक्ट्रीज की बिजली घंटों गुल रही। इसकी वजह से करोड़ों रूपए का प्रोडक्शन प्रभावित रहा।
केस्को के स्ट्राइक से निपटने की तैयारियों के दावे
- 20 प्राइïवेट गैंग फाल्ट बनाने को लगाई
- 94 सबस्टेशन पर 3-3 आपरेट लगाए गए
-290 पूर्व सैनिक पॉवर सप्लाई सिस्टम चलाने को
- 4 सुपरिटेंडेंट इंजीनियर काम कर रहे
- 8 एक्सईएन काम कर रहे हैं
-19 रिटायर्ड इंजीनियर सहित इम्प्लाई लगाए गए
- 15 आईटीआई होल्डर की पॉवर सप्लाई में ली जा रही सेवाएं
- 1117 संविदा कर्मी कार्य कर रहे हैं
- 20 प्राइवेट गैंग लगी हुई हैं। दो तिहाई संविदाकर्मी, 4 एसई, 8 एक्सईएन आदि कार्य कर रहे हैं।
पॉवर सप्लाई में पूर्व सैनिक व आईटीआई डिप्लोमा होल्डर व रिटायर्ड इंजीनियर व इम्प्लाइज की मदद ली जा रही है। जवाहर नगर, शास्त्री नगर, फजलगंज सहित सभी बड़े ब्रेकडाउन बनाकर पॉवर सप्लाई नॉर्मल कर दी गई हैं। बस कुछ छोटे फॉल्ट बचे हैं। सैमुअल पॉल एन, एमडी केस्को
स्ट्राइक कर रहे इम्प्लाइज का दावा
- 60 फीडर 11 केवी के फाल्ट पर रहे
-- 185 ट्रांसफॉर्मर से पॉवर सप्लाई रही प्रभावित
-- गुमटी, फजलगंज, दादा नगर, पनकी पॉलीमर, शास्त्री, बर्रा सबस्टेशन रहे घंटों ठप
ये कार्य भी रहे प्रभावित
नया, परमानेंट डिसकनेक्शन, बिल सुधार, खराब मीटर बदलने आदि
कुछ इस तरह रही पॉवर क्राइसिस
सबस्टेशन-- ठप रहे
हैलट, जलसंस्थान--सुबह 7 से दोपहर 1.20 बजे तक
हैलट-- दोपहर 2.20 से 3.30 बजे तक
बीएस पार्क--सुबह 10.30 से दोपहर 2.15 बजे तक
फजलगंज सबस्टेशन-- सुबह 6.30 से दोपहर 3.45 बजे तक
पराग डेयरी-- सुबह 7.45 से 9 बजे तक
दर्शनपुरवा- दोपहर 12.40 से शाम 4 बजे तक
11 केवी फीडर-- कब से कब तक बन्द
कैंट दालमंडी-- थर्सडे रात 12.45 से फ्राईडे दोपहर 1.20 बजे तक
मेन 177 दादा नगर-- दोपहर 3 बजे से शाम तक चालू नहीं
नौराइया खेड़ा आदि-- सुबह 6.30 बजे से शाम तक चालू नहीं
न्यूटीटू विद्युत कालोनी-- सुबह 7 से 9.45 बजे तक
यू ब्लाक निराला नगर-- सुबह 7.45 बजे से शाम तक नहीं बना
नन्दलाल गोविन्द नगर-- सुबह 7 से 9.20 बजे तक
तिलक नगर-- शाम 5.15 बजे से रात तक चालू नहीं
नर्सिंगहोम मेडिकल कालेज -- दोपहर 2.20 बजे से शाम तक चालू नहीं
(डिटेल केस्को के मुताबिक)