कानपुर(ब्यूरो)। सहालग का समय है, शहर में शादियों का जोर है। किसी के भाई की शादी तो किसी के दोस्त की। किसी की बहन की शादी तो किसी की सहेली की। हर किसी के अपने अरमान। कोई नए कपड़े पहनकर रंगबाजी दिखाता है तो कोई डीजे पर डांस करके तो कोई हर्ष फायरिंग कर। हर्ष फायरिंग के साथ ही रात 10 बजे के बाद डीजे बजाने पर प्रतिबंध है। हर गेस्ट हाउस में इसका बोर्ड भी लगा रहता है। लेकिन न डीजे बंद होता है और न हर्ष फायरिंग। जबकि हर्ष फायरिंग कई घरों में मातम की वजह बन चुका है।
शपथपत्र का मजाक
वेपन का लाइसेंस बनवाते हुए शपथ पत्र देना पड़ता है। जिसमें साफ लिखा होता है कि असलहे का इस्तेमाल सिर्फ अपनी जान बचाने के लिए ही करेंगे। सार्वजनिक स्थान पर वेपन लेकर नहीं जाएंगे। वेपन को सेफ प्लेस पर और बच्चों की पहुंच से दूर रखेंगे। इसके बाद भी लाइसेंसी असलहों का दूरुपयोग ओर शपथपत्र का मजार उड़ाया जा रहा है। शुक्रवार को जहां हर्ष फायरिंग में बाउंसर की जान चली गई वहीं करीब 15 दिन पहले छात्र ने चाचा की लाइसेंसी पिस्टल से आत्महत्या कर ली। इससे पहले भी इस तरह के दर्जनों मामले सामने आ चुके हैं।
दिखाते हैं रसूख
शादी समारोह में कभी गेस्ट हाउस वालों की शह पर तो कभी रसूख के बल पर नियमों को तार-तार किया जा रहा है। नाम न छापने की शर्त पर एक पुलिसकर्मी ने बताया कि रॉयल गार्डेन में रात 10 बजे के बाद बज रहे डीजे को बंद कराने के लिए पुलिसकर्मी पहुंचे थे लेकिन गेस्ट हाउस संचालक ने अपने रसूख दिखाते हुए पुलिसकर्मियों को धमकाया। जिसके बाद दोनों पुलिस कर्मी वापस आ गए।
थानेदारों की ऑनलाइन बैठक कर गेस्ट हाउस संचालकों को नोटिस जारी करने के निर्देश जारी किए गए हैैं। पुलिस लगातार मॉंनीटरिंग करेगी।
बीपी जोगदण्ड, पुलिस कमिश्नर कानपुर नगर
-------------------------
रॉयल गार्डेन में हुए हादसे में बीजेपी नेता रामजी गुप्ता को जेल भेजा गया है। डीबीबीएल को जब्त कर बैलिस्टिक परीक्षण के लिए भेजा गया है। अन्य आरोपियों की पहचान सीसीटीवी फुटेज से कराई जा रही है, उनके खिलाफ 504 के तहत कार्रवाई की जाएगी।
मनीष चंद्र सोनकर, एडीसीपी सेंट्रल कानपुर