लेकिन हॉलीवुड की फ़िल्म में रोल करने के लिए अभी उन्होंने हामी नहीं भरी है। उनका कहना है कि वह अभी फ़िल्म की स्क्रिप्ट पढ़ रहे हैं।
लिएंडर पेस कहते हैं, "अभी कुछ दिनों पहले ही मेरे पास हॉलीवुड की फ़िल्म की स्क्रिप्ट आई है और मैं अभी उसे पढ़ रहा हूं। यह बहुत अच्छी फ़िल्म है, उसमें मशहूर ऐक्टर्स काम कर रहे हैं। लेकिन मैं अभी उस स्क्रिप्ट का अध्ययन कर रहा हूं कि मेरे लिए कैसा रोल रहेगा। मैं रोल करने के बारे में जल्द फ़ैसला करूंगा."
टेनिस के कोर्ट पर लोहा मनवाने वाले भारत के जाने-माने खिलाड़ी लिएंडर पेस अब फ़िल्मों में भी कुछ वैसा ही करने की तमन्ना रखते हैं। जल्द ही पेस की पहली बॉलीवुड फ़िल्म 'राजधानी एक्सप्रेस' रिलीज़ होने वाली है। और बॉलीवुड के साथ-साथ पेस अब हॉलीवुड की भी एक फ़िल्म करने की तैयारी में लगे हैं।
हॉलीवुड क्यों नहीं
बीबीसी से ख़ास बातचीत में पेस ने कहा कि दुनिया भर में उनके बहुत से चाहने वाले उनसे कहते हैं कि वह हॉलीवुड की फ़िल्में क्यूं नहीं करते? पेस ने बताया कि क़रीब 10 साल से उनके पास बॉलीवुड और दक्षिण भारतीय फ़िल्मों के ऑफ़र्स आते रहे हैं लेकिन वह अच्छी स्क्रिप्ट के इंतज़ार में थे।
अपनी पहली फ़िल्म राजधानी एक्सप्रेस के लिए उन्होंने दो साल पहले शूटिंग शुरू की थी। अब शूटिंग पूरी हो गई है और फ़िल्म की एडिटिंग जारी है। और जल्द ही फ़िल्म रिलीज़ होगी।
अशोक कोहली द्वारा निर्देशित इस फ़िल्म में यह दिखाया गया है कि भारत में आम आदमी किस प्रकार भ्रष्टाचार से जूझ रहा है। लेकिन लिएंडर पेस को टेनिस के साथ-साथ यह एक्टिंग का शौक़ कब पैदा हुआ ?
ये पूछने पर लिएंडर कहते हैं,“मुझे तो बचपन से एक्टिंग का शौक था। लेकिन हर चीज़ का समय होता है। और पिछले 10 साल में मेरे पास फ़िल्में करने के कई मौक़े आए। लेकिन मैंने पहले कई फ़िल्म ऑफ़र्स कबूल नहीं किए। और अब काफ़ी सोच समझ कर फ़िल्म चुनी है। अब देखना है कि मैं अब इस फ़िल्मी करियर में अगले 10–20 साल कैसा करता हूं.”
नया करियर
पेस कहते हैं कि वह एक नए करियर की शुरुआत कर रहे हैं और अब वह इसमें भी पूरा दम लगा कर अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं। फ़िल्मों में एक्टिंग करने के लिए वह काफ़ी मेहनत भी कर रहे हैं। उन्होंने अनुपम खेर के फ़िल्म स्कूल में फ़िल्म कला के बारे में सीखा। और वह अब उर्दू और हिंदी के डायलॉग बोलने के लिए भाषाओं को भी सीख रहे हैं।
लेकिन टेनिस के साथ फ़िल्मों में एक्टिंग के लिए वह कैसे तैयारी कर रहे हैं, पेस कहते हैं, “मैं बहुत सारी फ़िल्में देखता हूं। मैंने कुछ तकनीक फ़िल्म स्कूल में सीखी जिसमें कैमरा और लाईटिंग के बारे में काफ़ी सीखा है। लेकिन एक्टिंग में मेरे लिए डायरेक्टरों ने कहा कि जो नेचरल एक्टिंग है वही करूं मैं। ”
किसी बड़े एक्टर के साथ काम करने की चाहत के बारे में पूछे जाने पर लिएंडर पेस कहते हैं,“मेरी यह तमन्ना है कि अमिताभ बच्चन, शाहरूख ख़ान और आमिर ख़ान जैसे महान एक्टर्स के साथ फ़िल्म में काम करूं.”
लिएंडर पेस कहते हैं कि जो लोग उनकी फ़िल्में देखने जाएं वह उन्हें एक मशहूर खिलाड़ी के तौर पर नहीं बल्कि एक एक्टर के तौर पर देखें और वैसा ही आकलन करें।
लिएंडर पेस जिन्होंने कुछ दिन पहले ही यूएस ओपन के पुरूषों के डबल्स का फाइनल खेला है अब थोड़े दिन आराम करके फिर फ़िल्मों का रुख कर रहे हैं।
International News inextlive from World News Desk