-सीवर लाइन में आए लीकेज को बंद करने का काम पूरा, ट्यूजडे सुबह फिर की जाएगी टेस्टिंग

kanpur@inext.co.in

KANPUR : सीसामऊ नाला को बंद करने में रोड़ा बने लीकेज को बंद करने का काम मंडे लेट नाइट पूरा कर लिया गया। जल निगम जीएम आरके अग्रवाल के दावे के मुताबिक मंगलवार सुबह सीसामऊ नाला बंद करने के लिए टेस्टिंग को फिर शुरू किया जाएगा। बता दें कि सीवेज को डायवर्ट करने वाली लाइन में लीकेज आने की वजह से नाला टैपिंग कार्य प्रभावित हो गया था। लीकेज होने की वजह से पिछले 5 दिनों से फिर से नाला गंगा में गिर रहा है। मंडे को ज्वाइंट के पास से लाइन का अलग कर फिर से ज्वॉइंट को भरने का कार्य किया गया। देर रात इस ज्वॉइंट को रिपेयर कर सीवर लाइन को पैक कर दिया। अब सुबह टेस्टिंग में फिर से नाला को जाजमऊ एसटीपी के लिए डायवर्ट किया जाएगा।