आई एक्सक्लूसिव
-तिलक नगर में लीकेज सही करने के लिए खुदाई में बगैर ज्वॉइंटिंग रबर के मिले पाइप
-पाइप लाइन बिछाने के समय नहीं किया गया ज्वॉइंट्स पर इंटरनल लेमिनेशन
KANPUR@inext.co.in
KANPUR : जेएनएनयूआरएम के तहत पाइप लाइन बिछाने में हुई गड़बडि़यों की पोल अब टेस्टिंग में खुलती जा रही है। शुक्रवार को तिलक नगर में आभा नर्सिग होम के सामने हुई लीकेज को सही करने के लिए खुदाई में इसका खुलासा भी हो गया। ज्वॉइंटिंग रबर रिंग के बगैर पाइप लाइन जोड़ दिए गए। जिससे टेस्टिंग के लिए पानी छोड़ा गया तो पाइप अलग-अलग हो गए।
पाइप बिछाने में मनमानी
जलनिगम ने पाइप लाइन बिछाने में जमकर मनमानी की, तत्कालीन मेयर रविन्द्र पाटनी, तत्कालीन जलकल जीएम रतनलाल सहित कई अफसरों ने बेस बनाए बिना पाइप लाइन बिछाने, कॉलर टूटे होने के बावजूद पाइप डालने, बगैर ज्वॉइंटिंग रबर रिंग और टूटी रबर रिंग के बावजूद पाइप जोड़े जाने आदि की गड़बडि़यां पकड़ी थीं। लेकिन जलनिगम अफसरों की मनमानी जारी रही और सारे भ्रष्टाचारों को पाइपों के साथ जमीन में दफन कर दिया गया।
मानक के मुताबिक नहीं हुआ काम
अब जब पाइप लाइनों की टेस्टिंग हो रही थी, तो लीकेज लाइनों की झड़ी लगने के साथ भ्रष्टाचार के फौव्वारे फूटने का सिलसिला थम नहीं रहा है। इसी महीने 10 फरवरी को कम्पनीबाग-नवाबगंज रोड पर दो जगह लीकेज हुआ था। इससे दो दिन पहले विष्णुपुरी में पाइप लाइन फटी थी। सैटरडे को लालइमली-परेड रोड पर दो जगह लीकेज से पहले फ्राइडे को तिलक नगर स्थित आभा नर्सिग होम के सामने पाइप लाइन फटी थी। सैटरडे को लीकेज सही करने के लिए खुदाई की गई। खुदाई में पाइप अलग-अलग पड़े मिले। उसमें ज्वॉइंटिंग रबर रिंग का भी अता पता नहीं है। इलाकाई लोगों के मुताबिक पाइप मानक के मुताबिक न जोड़े जाने की वजह से पाइप लाइन लीकेज हुई है।
बॉक्स
गड़बडि़यों को छिपाने के रोड कटिंग
इन गड़बडि़यों को छिपाने के लिए जलनिगम ने लाखों रुपए खर्च कर बनाई गईं लालइमली, बड़ा चौराहा, काकादेव आदि सड़कों पर जगह-जगह खुदाई की। इस सड़कों पर पड़ी डीप पाइप लाइनों को काटकर ज्वॉइंट्स पर इंटरनल लेमिनेशन कर रहा है, जिससे कि पाइप लाइनों के लीकेज को रोका जा सके।
कोट
ये सही है कि ज्वॉइंटिंग रबर रिंग लगा कर पाइप जोड़ने चाहिए। जीआरपी पाइप में ज्वॉइंट पर इंटरनल लेमिनेशन किया जाना चाहिए। पहले लेमिनेशन न किए जाने की वजह से रोड कटिंग करके ये काम करना पड़ रहा है। तिलक नगर में पाइप लाइन लीकेज सही करने के लिए खुदाई की गई है। जो गड़बड़ी है, उसे दूर किया जाएगा।
- एके जिन्दल, सुप्रिटेंडेंट इंजीनियर, जलनिगम।