-कंपनीबाग से रावतपुर के बीच 2 जगहों पर फिर हुआ लीकेज

-6 करोड़ लीटर वाटर सप्लाई हुई बंद, लीकेज बनाने का काम शुरू

KANPUR: घटिया वाटर लाइन बिछाने का खामियाजा लाखों कानपुराइट्स को भुगतना पड़ रहा है। फ्राइडे को कंपनीबाग से रावतपुर के बीच 2 जगहों पर फिर लीकेज हो गया। इस वजह से गंगा बैराज से 6 करोड़ लीटर वाटर सप्लाई को बंद कर दिया गया। इससे 10 लाख लोग प्रभावित होंगे और लो प्रेशर से वाटर सप्लाई होगी। प्रोजेक्ट मैनेजर, जल निगम शमीम अख्तर के मुताबिक लाइन में लीकेज बनाने का काम शुरू कर दिया गया है। देर शाम हुए लीकेज से कई एरियाज में पानी नहीं पहुंचा। अचानक पानी बंद होने से कई एरियाज में लोगों ने पानी खरीदकर काम चलाया। अधिकारियों का दावा है कि सैटरडे इवनिंग तक वाटर सप्लाई शुरू कर दी जाएगी। बता दें कि 9 सितंबर को भी लाइन में लीकेज के चलते 5 दिन तक वाटर सप्लाई बंद रही थी।

इन इलाकों में वाटर सप्लाई बंद

फूलबाग, शिवाला, बिरहाना रोड, कमला टावर, तारघर, चौक सर्राफा, जनरलगंज, चटाई मोहाल, बर्रा, विश्वबैंक, रावतपुर, कुरसवां, जनरलगंज, साकेत नगर, इटावा बाजार, गोविंद नगर, साकेत नगर, काकादेव, विजय नगर, दादा नगर, शास्त्री चौक समेत अन्य दर्जनों मोहल्ले।

------------

यहां होगी वाटर टैंकर से सप्लाई

-बर्रा, विश्वबैंक, गोविंद नगर, इटावा बाजार, दादा नगर, कुरसवां, शिवाला व अन्य एरियाज।