कानपुर (ब्यूरो)। ग्रीनपार्क स्टेडियम में जल्द ही स्पोट्र्स फैसिलिटीज का विस्तार किया जाएगा। इसकी प्लानिंग शुरू हो गई है.स्टेडियम में जल्द ही शहर का पहला लॉन टेनिस कोर्ट बनाया जाएगा। लॉन टेनिस के लिए अब तक प्लेयर्स को क्लब और स्कूलों पर निर्भर रहना पड़ता है। डिप्टी डायरेक्टर स्पोट्र्स मुद्रिका पाठक ने बताया कि ग्रीनपार्क स्टेडियम में बास्केटबाल कोर्ट के रेनोवेशन के साथ लॉन टेनिस कोर्ट की सौगात खिलाडिय़ों को दी जाएगी।


चल रहे हैं समर कैम्प
डिप्टी डायरेक्टर ने बताया कि कोर्ट के नजदीक खाली पड़े भाग में खिलाडिय़ों की स्ट्रेङ्क्षचग के लिए जरूरी यंत्र लगाए जाएंगे। इससे जिम में नहीं आने वाले खिलाड़ी फिटनेस को दुरुस्त रख सकेंगे। उन्होंने बताया कि ग्रीनपार्क स्टेडियम में इन दिनों समर कैंप चल रहा है। इसमें कई खेलों के ट्रेनिंग कैम्प में जूनियर और सीनियर वर्ग के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। नए एयरकंडीशंड बैडङ्क्षमटन और टेबल टेनिस कोर्ट के अलावा एस्ट्रो टर्फ पर हाकी, अत्याधुनिक जिम में वेटलिङ्क्षफ्टग, बास्केटबाल, फुटबाल, एथलेटिक्स आदि खेलों में खिलाडिय़ों की रुचि देखने को मिल रही है।


जल्द बनेगा टर्फ विकेट
ग्रीनपार्क में इंडोर प्रैक्टिस विकेट के साथ ही बाहरी मैदान में दो टर्फ विकेट तथा मीडिया सेंटर में लिफ्ट लगने का काम चल रहा है। मई के लास्ट तक इसके पूरे होने की उम्मीद है। इंडोर और टर्फ विकेट के बन जाने से हॉस्टल में रहने वाले प्लेयर्स को हर मौसम में स्टैंडर्ड के मुताबिक, पिच पर प्रैक्टिस करने की सुविधा मिलेगी


यूथ क्रिकेटर्स की नर्सरी बना ग्र्रीन पार्क
नेशनल क्रिकेट एकेडमी के कैंप के चलते ग्रीनपार्क स्टेडियम देशभर के युवा क्रिकेटर्स की नर्सरी बन गया है। स्टेडियम में देश के 18 राज्यों से चुने गए 40 खिलाडिय़ों को एनसीए के ट्रेनर्स की देखरेख में तैयार किया जा रहा है.कैंप में प्लेयर फिटनेस और क्रिकेट स्किल का कौशल हासिल कर अपने-अपने राज्य और देश के लिए खेलने योग्य हो जाएंगे।


यूपीसीए चैलेंजर ट्रॉफी जल्द
यूपीसीए की वाइस प्रेसीडेंट मो। फहीम ने बताया कि एसोसिएशन की ओर से जूनियर, सीनियर और महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने की दिशा में लगातार प्रयास किया जा रहा है। जल्द ही यूपीसीए चैलेंजर ट्राफी और स्वर्गीय यदुपति ङ्क्षसहानिया के नाम पर क्रिकेट मैच का आयोजन कर उप्र के युवा क्रिकेटर्स को बेहतर मंच देने जा रहा है। उन्होंने बताया कि एनसीए के अंडर-19 कैंप से ग्रीनपार्क क्रिकेट की नर्सरी बन गया है। 18 मई तक चलने वाले कैंप में एनसीए के ट्रेनर्स के मार्गदर्शन में खिलाडिय़ों की फिटनेस, गेंदबाजी और बल्लेबाजी के सत्र लगाकर उन्हें प्रशिक्षित किया जा रहा है।