कानपुर (ब्यूरो) एसीपी चकेरी अमरनाथ ने बताया कि मूल रूप से सूरत (गुजरात) के उथना गोविंद नगर निवासी सुभाष बाथम की 24 साल की बेटी रजनी बाथम कानपुर के बीएनडी कॉलेज से लॉ कर रही थी। वह फोर्थ ईयर की स्टूडेंट थी। वह चकेरी हरजेंदर नगर निवासी रामबाबू गुप्ता के मकान में किराए पर रहती थी। रामबाबू की बहू श्वेता ने बताया कि रजनी तीसरी मंजिल से कैसे नीचे गिर गई, उन्हें पता नहीं चला। मोहल्ले के लोगों ने बताया कि चीख सुन वह बाहर निकले तो रजनी जमीन पर तड़प रही थी और कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई। जानकारी मिलते ही चकेरी थाने की पुलिस मौके पर जांच करने पहुंची। पुलिस को छत पर मोबाइल और चप्पल पड़ी मिली।

आधा खाना प्लेट में लगा मिला
एसीपी चकेरी अमरनाथ यादव ने बताया कि फॉरेंसिक टीम ने मोबाइल को जांच के लिए कब्जे में लिया है। जांच के दौरान उसके कमरे में प्लेट में आधा खाना पड़ा मिला है। प्राथमिक जांच में मामला सुसाइड जैसा लग रहा है। जैसे कि फोन पर किसी से झगड़ा हुआ हो और फिर छात्रा ने छत से कूदकर जान दे दी। मामले की जानकारी फोन पर सूरत निवासी परिजनों को दी गई है। वह सूरत से कानपुर के लिए रवाना हो गए हैं। उनके आने के बाद ही पोस्टमॉर्टम शुक्रवार को होगा। इसके बाद परिजनों की तहरीर के आधार पर मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।