लीबियाई गाड़ियां नीजेर के उत्तरी शहर अगादेज़ में देखी गई हैं। बताया जा रहा है कि इन गाड़ियों के साथ तुआरेग क़ाबिले के लड़ाके हैं। कर्नल गद्दाफ़ी के आंतरिक सुरक्षा प्रमुख मंसूर डॉ रविवार को लीबिया से नीजेर में दाख़िल हुए थे।

नीजेर के विदेश मंत्री के मुताबिक कर्नल गद्दाफ़ी इस काफ़िले में शामिल नहीं है। इससे पहले कर्नल गद्दाफ़ी के एक प्रवक्ता कह चुके हैं कि वे स्वस्थ हैं और फ़िलहाल लीबिया के भीतर ही मौजूद हैं। कर्नल गद्दाफ़ी ने लीबिया के नए प्रशासन की सेनाओं के बढ़ते क़दमों के बावजूद मरते दम तक लड़ने की बात कही है। राजधानी त्रिपोली समेत देश के अधिकतर प्रमुख शहरों पर अब नई नेशनल ट्रांज़िशनल काउंसिल का कब्ज़ा हो चुका है।

'बड़ा काफ़िला'

फ़्रांस और नीजेर स्थित सूत्रों के हवाले से समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने बताया है कि काफ़िले में दो सौ से ढाई सौ गाड़ियां शामिल थीं और उनके नीजेर के सेना भी मौजूद थी।

हालांकि कुछ स्थानीय लोगों ने एसोसिएट्ड प्रेस को बताया कि हथियारों से लैस लीबियाई काफ़िले में 12 से कुछ अधिक गाड़ियां थीं। इन लोगों ने ये भी बताया कि लीबियाई काफ़िले के साथ कुछ तुआरेग कबायली लड़ाके भी थे। नीजेर के स्थानीय लोगों और सेना के सूत्रों से मिली जानकारी की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं हुई है।

International News inextlive from World News Desk