- इस तकनीक की हेल्प से क्लास के दौरान कोई बाहरी छात्र अचानकसे एंट्री नहीं कर पाएगा

- 30 अप्रैल तक स्कूल बंद हो जाने के चलते स्कूलों के प्रिंसिपल का फैसला, बोले पूरा कराएंगे सिलेबस

KANPUR: कोरोना के बढ़ते आउटब्रेक ने ऐसी परिस्थतियां बना दी है कि बिना टेक्नीक के पढ़ाई हो पाना संभव नहीं हो पा रहा है। सिटी के सेंट्रल स्कूल्स भी इससे अछूते नहीं है। इसलिए अब वहां पर जी-सुइट के माध्यम से पढ़ाई शुरू करा दी गई है.सेंट्रल स्कूल के क्लास फ‌र्स्ट से लेकर क्ख्वीं तक के स्टूडेंट्स ने फ्राइडे को ऑनलाइन पढ़ाई की। दरअसल कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन ने फ्0 अप्रैल तक क्ख्वीं क्लास तक के स्कूलों को बंद कर दिया।

फिलहाल ऑनलाइन पढ़ना होगा

फैसले से पहले एक अप्रैल से इन स्कूलों में नौवीं से क्ख्वीं क्लास तक के स्टूडेंट्स की क्लासेस संचालित हो रही थीं। हालांकि क्लास एक से लेकर आठवीं क्लास तक के बच्चे ऑनलाइन ही पढ़ाई कर रहे थे। अब सभी केंद्रीय विद्यालयों में क्लास एक से लेकर क्ख्वीं क्लास तक के छात्रों को ऑनलाइन ही पढ़ना होगा।

जी-सुइट टेक्नीक क्या है?

सेंट्रल स्कूल में स्टूडेंट्स को पढ़ाने के लिए टीचर और प्रिंसिपल गूगल की जी-सुइट टेक्नीक का यूज कर रहे हैं। इस टेक्नीक की हेल्प से क्लास के दौरान कोई बाहरी छात्र अचानकसे एंट्री नहीं कर पाएगा। कुछ दिनों पहले ही इस टेक्नीक से छात्रों को पढ़ाने के लिए सेंट्रल स्कूल आर्गनाइजेशन ने निर्देश जारी किए थे।

जब क्ख्वीं तक के स्कूल बंद कर दिए गए हैं, तो सभी स्कूलों में ऑनलाइन पढ़ाई शुरू करा दी गई है। स्टूडेंट्स का सिलेबस पूरा कराने पर जोर है।

- आरएन वडालकर, प्रिंसिपल, केवी आईआईटी