कानपुर (ब्यूरो) डॉ.राजेश्वर ने जानकारी दी कि कोरोना पेशेंट्स से लगातार फोन पर मानीटरिंग की जा रही है। लक्षण दिखने पर उन्हें कोविड फैसेलिटी में ट्रांसफर कराने का इंतजाम कराया जाएगा। जिससे संक्रमित को भर्ती होने में परेशानी नहीं उठानी पड़े। इस बार कोई भी हास्पिटल संक्रमित को भर्ती करने से मना नहीं कर सकेगा इसके लिए जल्द ही प्रशासन की ओर निर्देश जारी किए जाएंगे।
इन नंबरों पर करें संपर्क-
टोल फ्री नंबर- 18001805159 लैंडलाइन नंबर- 0512- 7138500
वाट््सअप नंबर- 9026118313केस बढऩे पर बढ़ेगी टीम
कोविड कंट्रोल रूम में अभी तीन डाक्टर्स फोन पर कंसल्टेशन दे रहे हैं।
कंट्रोल रूम में वाट््सअप पर रिपोर्ट देखने और संदेश युक्त लोगों को फोन से परामर्श दिया जा रहा है। अभी दिन में नोडल डॉ। राजेश्वर ङ्क्षसह के साथ डॉ। अवनीश द्विवेदी और रात में डॉ। आरएस यादव कंट्रोल रूम में टेलीफोनिक कंसल्टेशन दे रहे हैं.कोरोना वायरस के केस बढऩे पर टीम को भी बढ़ाया जाएगा।